गाजियाबाद : आशादीप फाउंडेशन एक गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था है जो सन 1983 से समाज से उपेक्षित, हवेलित, शिक्षा एवं अच्छे स्वास्थ्य से वंचित लोगों के उत्थान हेतु निरंतर कार्य करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाती है संस्था समाज के वर्तमान मुद्दों, समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर समाज के युवा वर्ग महिलाओं आंगनवाड़ी आशा वर्करों अध्यापकों पुलिसकर्मियों डॉक्टर आदि को प्रशिक्षण देकर समस्या से छुटकारा दिलाती है
संस्था के निदेशक एच के चेट्टी ने वर्तमान में हो रहे बच्चों के यौन शोषण को रोकने तथा उन्हें संरक्षण प्रदान करने के लिए national action condonation group (NACG) ending of violation agents children (EVAC) एसोसिएशन जिनके साथ आशादीप फाउंडेशन की भागीदारी है उनके साथ मिलकर बाल यौन शोषण जिनमें बच्चों के शारीरिक मानसिक योनिक अथवा भावनात्मक स्तर पर किए जाने वाले दुर्व्यवहार के विषय में प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं
दिनांक 10 मार्च 2021 को संस्था के डायरेक्टर श्री एच के चेटृटी न media Sensitisation program का आयोजन किया जिसमें child sexual Abouse Currenl scenario , child sexual Abouse & how guideline and POPS for media and Practitioner पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया
आज जबकि भारत में national crime record bureau (N.C.R.B) के अनुसार 1 दिन के भीतर भारत में
109 रेप के केस रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि 91% लोग केस दर्ज ही नहीं कराते हैं इसके लिए POCSO Act बना है सर ने ट्रेनिंग में यह भी विस्तार से बताया कि पोक्सो एक्ट कैसे बच्चों को यौन शोषण से संरक्षण प्रदान करता है तथा इस कानून के तहत किस किस अपराध को सजा का प्रावधान है तथा इस एक्ट की अधि नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जैसे यह कानून बच्चों को कैसे संरक्षण प्रदान करता है तथा पोक्सो कानून के तहत सभी अपराधों की सुनवाई विशेष न्यायालय द्वारा बच्चों के माता-पिता या जिन लोगों पर बच्चा भरोसा करता है उनकी उपस्थिति में ही कोशिश करना
इसके अतिरिक्त इस कानून के क्या-क्या प्रावधान से विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा यह भी बताया कि यौन शोषण कहां-कहां संभावित हो सकता है
इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों से मीडिया कर्मी भी उपस्थित हुए तथा आज जो बच्चों का शोषण हो रहा है बहुत विस्तार से चर्चा हुई अपने देश भारत से कैसे इसे जड़ से खत्म किया जाए सभी ने अपने अपने सकारात्मक विचार प्रकट किए बच्चों के अधिकारों पर भी विस्तार से चर्चा हुई सभी ने निर्णय लिया कि हम बच्चों को यौन शोषण से मुक्त कराएंगे ताकि बच्चा निडर और स्वाभिमान से एक बेहतर जिंदगी जी सके प्रसिडेंट राष्ट्रीय महिला उत्थान संस्था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदु राय, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के चेयरमैन/अध्यक्ष रामदुलार यादव ने संबोधन कर अपने विचार व्यक्त किए वहीं उन्होंने पत्रकारों के प्रश्नों के संतुष्ट उत्तर दिए वही श्रीमती राधा जोली हेड वूमेन सेल हुमन राइट्स एन सी आर सी उपस्थित हुए इसके अतिरिक्त अनीता खन्ना कोऑर्डिनेटर एन सी आर सिमरन जी ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया इस दौरान मीडिया जगत के जान वाले लोग भी उपस्थित रहे जिसमें धन सिंह, अमित तवर, मनोज गोला, रवि चौहान, ताहिर अली, पंकज सिंह, पंकज राय, रामकरण जयसवाल, एमएस सैफी, शबनम, विजय भाटी आदि लोग उपस्थित रहेl
0 टिप्पणियाँ