Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शोषण, अन्याय, नफरत और गरीबी की जननी अशिक्षा है, अज्ञानता व सामंती सोच के कारण महिला और बाल अपराधों की देश में स्थिति भयंकर : रामदुलार यादव

साहिबाबाद :आशादीप फाउन्डेशन डी-81 शहीद नगर के प्रांगण में बाल संरक्षण एक्ट पास्को, जघन्य अपराध के बारे में पूर्ण जानकारी देने के लिए पत्रकार बन्धुओं के साथ एक बैठक का अयोजन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक श्री एच0 के0 चेट्टी ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव रहे, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा बिन्दू राय, मानवाधिकार संरक्षण महिला सेल की प्रमुख राधा जौली, एनसीआर अनीता खन्ना विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल रही, सिमरन छात्रा (कानून) ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त किया| आशादीप फाउन्डेशन की सचिव कार्याधिकारी ज्योति चेट्टी के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम का आरम्भ किया गया, कई दर्जन पत्रकार बन्धु, सोसल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, न्यूज चैनल, छायाकार बन्धुओं, सम्पादक, संवाददाता गणों ने भाग लिया|


   कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए आशादीप फाउन्डेशन के निदेशक एच0 के0 चेट्टी ने कहा कि वर्तमान में हो रहे बच्चों के यौन शोषण को रोकने के लिए तथा उन्हें संरक्षण प्रदान करने के लिए एनएसीजी, ईवीएसी के साथ मिलकर आशादीप फाउन्डेशन बाल यौन शोषण जिसमे बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्तर पर किये जाने वाले दुर्व्यहार के विषय में प्रशिक्षण का कार्य कर रहे है| मीडिया सेंस्टाइजेशन प्रोग्राम का आयोजन कर विस्तार से चर्चा की तथा बाल संरक्षण एक्ट का प्रयोग कैसे किया जाय चर्चा की, इस बात पर चिंता व्यक्त की गयी कि आज भारत में 109 बच्चे प्रतिदिन बलात्कार के शिकार है जबकि 91% केस दर्ज ही नहीं हो पाते| इस जघन्य अपराध को रोकने के लिए पास्को एक्ट बना है, उन्होंने बताया कि यह एक्ट कैसे बच्चों को संरक्षण प्रदान करता है| पास्को एक्ट की सुनवाई विशेष न्यायालय में होने के कारण अभियुक्त को शीघ्र सजा मिल जाती है, वह बच नहीं सकता| सभी ने संकल्प लिया कि हम समाज में सकारात्मक विचार को फैलायेगे तथा बच्चों को हर तरह के शोषण से मुक्त होने के लिए कार्य करेंगें, जिससे बच्चा अपराध बोध से मुक्त, निडर हो स्वाभिमान पूर्वक जीवन जी सके|


   लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि हमारे देश में बच्चों की संख्या 20% है गरीबी, बेबसी, अशिक्षा, लाचारी के कारण बच्चा शोषण का शिकार हो जाता है, आर्थिक स्थिति घर की अच्छी न होने के कारण उसे शारीरिक श्रम करना पड़ता है, उससे हांडतोड़ मेहनत ली जाती है, वही वह हर तरह के शोषण का शिकार हो जाता है| विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में 153 देशों की सूची में भारत 144वें स्थान पर है, खुशहाली में भारत पाकिस्तान, चीन, नेपाल और बांग्लादेश से पीछे है| हर तरह के शोषण, अन्याय और नफरत की जननी गरीबी और अशिक्षा है हमें इस पर कार्य करने की आवश्यकता है|


   राम दुलार यादव ने बताया कि एक सर्वे में भारत को यौन हिंसा में सबसे खतरनाक बताया गया है नेशनल क्राइम रिपोर्ट व्यूरो के अनुसार महिलाओं के साथ अपराध बढे है, 7.3% पर पहुंच गये है| एनसीआरबी के आंकडे के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराध 4.5% बढ़ गये है, 2019 में ही बाल अपराध के डेढ़ लाख से अधिक मामले दर्ज किये गये जिसमे अपहरण, यौन शोषण के मामले शामिल है, यह बच्चों के प्रति क्रूरता और चिन्ता का विषय है| हम सभी को मिलकर, जनजागरण कर लोगों को शिक्षित कर सरकार, समाज द्वारा कड़े निर्णय लेकर समस्या पर विजय पायी जा सकती है|

    कार्यक्रम में एच0 के0 चेट्टी, ज्योति चेट्टी, राम दुलार यादव, राधा जौली, बिन्दू राय, अनीता खन्ना, सिमरन, अजय जैन, पंकज सिंह, गुलफाम, विजय भाटी, सचिन त्यागी, रवि चौहान, मोहम्मद ताहिर अली, अमित तंवर, ललित चौधरी, सोनिया चौधरी, धन सिंह, जितेन्द्र ‘इन्सान’, साजिद खान, पंकज राय, मनोज गोला, राम करण जायसवाल, एजाज अली, बिजेन्द्र गुप्ता, शमशाद अली, राजेन्द्र सोनी आदि पत्रकार शामिल रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ