दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भीख मांग रहे थे पांच ₹5 इलेक्शन लड़ने को और आज करोना महामारी में अशोका होटल बुक किया जा रहा है जज और VIP अधिकारियों के लिए।
दिल्ली के अशोका होटल में 100 कमरे बुक किए गए थे जज और VIP अधिकारियों के लिए कही इन्हें करोना ना हो जाए तो वीआईपी कल्चर से बढ़िया सा ट्रीटमेंट हो।
वहीं हाईकोर्ट को पता चलते ही केजरीवाल को कड़ी फटकार लगाई जिसमें हाई कोर्ट ने कहा आपके पास तो ऑक्सीजन ताहात नहीं है बेड देकर क्या करेंगे
और वही केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए यह भी कह दिया हाई कोर्ट ने की वीआईपी कल्चर कब से शुरु हो गया इस करोना हमा मारी में पहले गरीब इंसान को आप ऑक्सीजन दे फिर VIP कल्चर की बात बाद में करेंगे आपसे। जब जनता ही ऑक्सीजन से मर रही है तो वीआईपी कल्चर का क्या फायदा
0 टिप्पणियाँ