गाजियाबाद : यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग कि कोविड 19 के बढ़ते भयंकर प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना की ,रोक के लिए आवश्यक रेमडेसिवर दवा, उपकरण व कोविड अस्पताल की व्यवस्था करने के सम्बन्ध में:-
जैसा कि आप को विदित है कि दिल्ली में कोरोना महामारी भयंकर रूप ले रही है, वहां के अधिकतर लोग गाजियाबाद में निवास करते है| जनपद गाजियाबाद में भी मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यहाँ भी यह महामारी भयंकर रूप ले रही है लेकिन यहाँ कोविड अस्पताल की बहुत ही कमी है| ऑक्सीजन सिलेंडर का अभाव, दवाईयों की भारी कमी ने आम-जन के सामने संकट खड़ा कर दिया है| वह कोरोना से प्रभावित अपने परिजनों को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगाकर परेशान है लेकिन आई0सी0यू0 बेड के अभाव में दर-दर की ठोकरें खा रहे है| आम-जन प्राइवेट अस्पताल के तो गेट तक भी नहीं जा सकता क्योंकि वह इतने महंगे है कि उनकी पहुँच के बाहर है| कोविड आर टी पीसीआर जाँच भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही, बाहरी जाँच आर्थिक दृष्टि से कमजोर मरीजों के लिए महँगी है| वैक्सीन की भी भारी कमी है| डाक्टरों को भी पर्याप्त मात्रा में उपकरण उपलब्ध नहीं है, मास्क, पीपी किट की भी कमी है|
अत: आप श्रीमान जी से अनुरोध करते हुए मांग करते है कि कोविड अस्पतालों की संख्या बढाई जाय, बेड, वेन्टीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जाय, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई गोली की अधिकाधिक व्यवस्था की जाय, कोविड 19 में लगे हुए अस्पतालों के डाक्टरों की मांग पर ध्यान देते हुए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करायें जाय, वैक्सीन की कमी को दूर किया जाय| जिससे गाजियाबाद जनपद की जनता वैश्विक महामारी कोरोना पर सफलता पूर्वक विजय प्राप्त कर सकें| आप से सानुरोध निवेदन है कि उपरोक्त व्यवस्था तत्काल की जाय|
हीकी भर्ती हो पा रही है, गाजियाबाद में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जनता अव्यवस्था की शिकार हो रही है, कोविड आरटी पीसीआर की जाँच भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है| डाक्टरों को भी पर्याप्त मात्रा में उपकरण पीपी किट भी उपलब्ध नहीं है| ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे है, ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी हो रही है| जनता को उचित मूल्य पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय, कोविड अस्पतालों की संख्या बढाई जाय, आईसीयू बेड की व्यवस्था अधिक से अधिक की जाय, वैक्सीन की भारी कमी को अविलम्ब दूर किया जाय, कोविड 19 के इलाज में लगे डाक्टरों की मांग पर आवश्यक उपकरण, दवाइयां, मानक, पीपी किट, उपलब्ध कराते हुए इनकी रहन-सहन की भी उचित व्यवस्था की जाय, तभी हम भयंकर महामारी के प्रकोप को रोक सकते है| उपरोक्त मांग की अविलम्ब व्यवस्था करने की कार्यवाही होना अनिवार्य है हम आशा करते है आप तत्काल उचित निर्णय लेंगें| भवदीय वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, जिला महासचिव समाजवादी पार्टी, जनपद गाजियाबाद
0 टिप्पणियाँ