गाजियाबाद: नगर निगम के भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी ने जनता एवम जनप्रतिनिधिओ के फ़ोन ना उठाय जाने पर किसी की समस्या का निस्तारण ना होने पर अस्तपतालो मे बेड नहीं मिलने पर गाजियाबाद अधिकारियो को तत्काल निष्कासित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लिखा पत्र
विषय :महानगर गाजियाबाद मे कोविड 19(कोरोना वायरस ) के बढ़ते प्रकोप से गाज़ियाबाद के निवासी संक्रमित हो गए हे जिन्हे अस्तपतालो मे ना बेड मिल रहे नाही उनका ईलाच किया जा रहा जो नम्बर अधिकारियो ने जारी किए हे उन्हें कोई उठाता नहीं हे जनता घरों एवम अस्तपतालो के बाहर दम तोड़ रही हे ग़ाजियाबाद के जिलाधिकारी, CMO, SDM, ADM एवम अन्य अधिकारी अपना सरकारी नम्बर तक नहीं उठाते ऐसे अधिकारियो को तत्काल प्रभाव से हटाकर नए अधिकारीओ की नियुक्ति जाए l कहा कि
निवेदन यह है कि गाज़ियाबाद महानगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी बीमारी बुरी तरह से फैल चुकी है। यहां महानगर के लोग बड़े परेशान है। जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी जो आपने उनको सरकारी नम्बर दे रखे है डीएम से लेकर एडीएम, एसडीम तहसीलदार, सीएमओ, डिप्टी सीएमओ कोई फोन नही उठा रहे है आप चाहे अपने फोन से भी इनपर ट्राई कीजिये ।
मरीज अस्पताल के गेट पर दम तोड़ रहे है प्राइवेट अस्पताल वाले मरीज को नही ले रहे है कहते हे हमारे पास आक्सीजन नहीं हे बेड नहीं हे मँहगे एवम सिफारिस से बेड और रूम दे रहे हे जो आपने सरकारी अस्पताल बनाये है वो मरीजों को भगा रहे है कोई सुनने को राजी नही है किसी भी वार्ड में नगर निगम द्वारा कोई सेनिटाइज़र नही किया जा रहा हे l नगर निगम के सारे अधिकारी नगरायुक्त से लेकर नीचे तक के कोई अधिकारी काम करने से राजी नही है प्रत्यक्ष के लिये प्रमाण की जरूरत नही है आप स्वम इन्हें चैक करवाइये ।
यहां की जनता बहुत परेशान हो रही है जी मेरे पड़ोस से अभीतक 20 से 25 लोग कोरोना वायरस की चपेट मे आकर और उन्हें वक्त पर अस्तपताल ना मिलने पर उनका दिहान्त हो गया हे ।
माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन है कि में भी एक जनप्रतिनिधि हु वर्तमान मे पार्षद हु पूर्व मे नगर निगम उपाध्यक्ष, मोहननगर जॉन का चेयरमैन रहा हु । ओर जनप्रतिनिधि होने के नाते आपसे निवेदन कर रहा हु की गाज़ियाबाद के डी एम,सीएमओ डिप्टी सीएमओ व जिला प्रशासन के अधिकारियों को नगरनिगम के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से गाज़ियाबाद से हटाया जाए और नए अधिकारी तैनात किए जाए ताकि गाज़ियाबाद की जनता को राहत की सांस मिल सके। और अस्पतालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि ये लोग जनता को परेशान नही कर सके।
माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस ओर अपना ध्यान जरूर आकर्षित करे जिससे शहर की जनता का भला हो सके। आप पूरे प्रदेश में बहुत सुंदर काम कर रहे है आप गाज़ियाबाद शहर पर भी स्वम ध्यान दे जो यहां की जनता आपकी सदैव आभारी रहेगी l
0 टिप्पणियाँ