Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद नगर निगम देगा कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन, 48 घंटे के समय अंतराल अनुसार खाली सिलेंडर के बदले प्राप्त करें ऑक्सीजन सिलेंडर हेतु कूपन

शहर के पांचों जोनल कार्यालयों पर उपलब्ध होंगी ऑक्सीजन





गाजियाबाद नगर निगम जहां पूरे शहर में सैनिटाइजेशन फागिंग का बेहतर कार्य नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तंवर के कुशल नेतृत्व में कर रहा है इसी के क्रम में ऑक्सीजन नोडल प्रभारी के रूप में भी आईएएस ऑफिसर महेंद्र सिंह तवर द्वारा शहर को ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु सुलझी हुई योजना बनाई गई है


कवि नगर जोन, श्री हरि कृष्ण गुप्ता जोन प्रभारी , वसुंधरा जोन, एसके राय जोन प्रभारी, मोहन नगर जोन, श्री राजवीर सिंह, विजयनगर जोन, श्री बनारसी दास सिटी जोन, श्री सुधीर शर्मा जोन प्रभारी से होम आइसोलेशन वाले मरीज को उपलब्ध कराया जाएगा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने के लिए कम से कम 48 घंटे का बैकअप रखकर कूपन प्राप्त कराया जाएगा, 48 घंटे के समय अंतराल के अनुसार दिए गए कूपन पर शहर वासियों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया जाएगा तथा यह प्रक्रिया आगामी आदेशों तक जारी रहेगी, 


प्रतिदिन प्रातः 10:00 से सांय 4:00 बजे तक ऑक्सीजन हेतु कूपन वितरित किए जाएंगे, शहर में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कहीं भी भीड़ न लगाई जाए उस हेतु पांच स्थानों पर ऑक्सीजन वितरित करने का केंद्र बनाया गया है, सिटी जोन होली चाइल्ड सामुदायिक केंद्र, कविनगर निर्माण विभाग, वसुंधरा सेक्टर 5, निगम वाहन पार्किंग, विजय नगर निर्माण विभाग, जोनल कार्यालय, मोहननगर जोनल कार्यालय में व्यवस्था की गई हैl


होम आइसोलेशन वाले मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ शहर के हॉस्पिटलों में भी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए इस पर भी नगर आयुक्त महोदय द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है


नगर आयुक्त महोदय द्वारा अपने अपने क्षेत्र में माननीय पार्षदों द्वारा सहयोग के लिए अपील की गई है साथ ही सिविल डिफेंस तथा Team 100 के वॉलिंटियर्स से भी सहयोग देने हेतु अपील की गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ