साहिबाबाद : आशादीप फाउंडेशन D – 81 शहीद नगर शालीमार गार्डन दिल्ली एन० सी० आर ग़ाज़ियाबाद के निदेशक एच० के० चेट्टी और कार्याधिकारी ज्योति चेट्टी ने बताया कि आशादीप फाउंडेशन मलिन बस्तियों झुग्गी झोपड़ियों में 20 गली प्री० स्कूल का संचालन कर रही है | उन लोगो के बच्चों को जो प्री० स्कूल में भेजने में असमर्थ है जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए आशादीप फाउंडेशन गली प्री० स्कूल चलाती है हर गली प्री० स्कूल में 25 बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है अर्थात 20 सेंटर में 500 बच्चे नि: शुल्क शिक्षा प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे है |
वैशिविक महामारी करोना के कारण 500 बच्चो में 3 साल के 100 बच्चो को चिन्हित किया गया जो पौष्टिक आहार, न मिलने के कारण कमजोर शारीरिक रूप से थे उनके अभिभावकों को सूचित कर उन्हें करोना महामारी की गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रत्येक बच्चे की माँ को 400 ग्राम मिल्क पाउडर, पाउच एनर्जी, ड्रिंक का पैकेट और टमाटर किट वितरित की गयी |
नि:शुल्क सहायता प्राप्त कर बच्चे और अभिभावक बहुत ही प्रसन्न मन से आशादीप फाउंडेशन संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा की इससे पहले भी संस्था ने सैकड़ों लोगो में राशन और मास्क हजारों की संख्या में वितिरित कर चुकी है सभी ने संस्था का आभार व्यक्त किया लाभान्वित अभिभावक गण पूनम, डोली, रजनी, सोनम, रिंकू, कृतिक, नीतिका, मिस्टी, जैनब, रंजीता, अरमान, रितिका, आलिया रजा आलोक, वकील, शकील, धीरज, आसमोहम्मद, फिरोज इम्तियाज आदि क्रमश : शामिल हुए |
0 टिप्पणियाँ