Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देवप्रयाग थाना प्रभारी श्री महिपाल सिंह रावत कोरोना काल में कर रहे हैं गरीब असाय लोगों की मदद

प्रयाग :  कमाल सिंह रावत : थाना प्रभारी ग्राम -प्रधानों के द्वारा पता लगाते हैं की गांव में कितने गरीब लोग हैं तब उनके घर स्वयंम जाकर राशान देकर आते है। गरीब लोग भी इस कोरोना कॉल में राशन पाकर खुश होते हैं। थाना प्रभारी के इस पहल से क्षेत्र के लोग भी काफी खुश है।कहते हैं कि पुलिस वाले इस तरह गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं यह एक सच में एक सराहनीय कार्य है।


श्री महिपाल सिंह जी अपने थाना क्षेत्र के गांवों मे जाकर जनता दरबार लगाते हैं तथा उनकी समस्याओं को गोर से सुनते हैं मोके पर ही उसका उसका निवारण करते हैं । थाना क्षेत्र की जनता भी उनकी इस पहल से भी बहुत खुश है। थाना प्रभारी श्री महिपाल सिंह जी का कहना है कि हम जिस पद पर है हम उस कर्तव्य का पालन पुरी इमानदारी और निष्ठा से करेंगे यदि जनता खुश रहेगी तभी हमारा मकसद पूरा होगा। क्षेत्र की जनता भी उनका पूरा सम्मान और संयोग करती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ