साहिबाबाद : सत्योदय बुद्ध विहार लाजपत नगर डॉ अम्बेडकर पार्क जीo टीo रोड साहिबाबाद के प्रागण में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पपर भगवान. बुध के बताए मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा भगवान बुद्ध का स्मरण किया गया तथा लोगो को इस अवसर पर शुभकामनाये दी गयी | आज इस भयंकर वैशिक महामारी करोना का मुकाबला धर्य , त्याग , पीड़ित की हर सम्भव मदद करने का आह्वान भी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राम दुलार यादव ने किया |
समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा की भगवान बुद्ध महान मानवतावादी थे जब तक मानव जाति और यह संसार रहेगा भगवान बुद्ध के विचार प्रासंगिक रहेंगे भगवान बुद्ध का मानना था कि सत्य अहिंषा ,त्याग ,तपस्या से ही मानव के कष्ट दूर होंगे , उन्होंने कहा कि अप्पो दीपो भव: स्वयं प्रकाश आप को ही अपने जीवन में लाना है यह आन्तिरक शुद्ध हृदय से सम्भव है जो हर प्रकार की तृष्णा , लालच के त्याग से निर्मल होगा | उन्होंने सारे दुखो कारण द्वेश ईष्या लालच , नफरत को माना इस पर सद्वाव , भाईचारा , प्रेम और सहयोग से विजय प्राप्त की जा सकती है |
राम दुलार यादव ने कहा की आज देश समाज में नफरत फेल रही है अहंकार , दम्भ में मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , असमानता , असहिष्णुता बडती जा रही है आर्थिक ओर सामाजिक विषमता चरम सीमा पर है सामंतवादी और पाखंड फेलानी वाली ताकते समाज में समरसता का वातावरण बनाने में अवरोध पैदा कर रही है आज हमे भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग पर चल कर ही समता मूलक समाज बनाने का मार्ग मिल सकता है |
आज जो भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर एक कदम भी चलना नही चाहते वह भगवान बुद्ध की महिमा मण्डन करने में लगे है उन ताकतों से हम लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है मेरा मानना है कि दुनिया चाहे कितने ही विध्वसंक शस्त्र का निर्माण करले वह अशांत ही रहेगी उसे भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही शांति मिल सकती है कोरोना महामारी के कारण असमय दिवंगत भाई , बहनों को स्मरण करते हुए प्रकृति से उन्हें अपने अंक में स्थान देने की प्रार्थना के साथ परिवार को इस दुःख को सहन करने को सर्वशक्तिमान से प्रदान करने का निवेदन भी किया गया | इस दोरान फल व मास्क वितरण किया गया |
इस अवसर पर शिक्षाविद राम दुलार यादव , रमेश गौतम , इ0. धीरेन्द यादव , सुरेंदर यादव , श्रीमती इमरती गौतम, प्रेम कुमार ,अखिलेश शुक्ला ,अमर बहादुर यादव ,राजीव गर्ग, केदार सिंह ,अंकित राय ,सुरेश भरद्वाज ,हरी किसान , पप्पू सिंह , धमेन्द यादव , संजीव मिश्रा , स्वपन मजमुदार , राज किशोर , राजेश आदि शालिम रहे |
0 टिप्पणियाँ