Ghaziabad : समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाज़ियाबाद वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी कि सरकार आपसी अन्तर कलह की शिकार हो गयी है, जन प्रतिनिधियों की बात अनसुनी की जा रही है, यहाँ तक सरकार के मत्री भी अपनी सरकार में उपेक्षित महसूस कर रहे है, उनकी बात भी नहीं सुनी जा रही,
उत्तर - प्रदेश में इसलिए विकास बाधित हो गया है, गाज़ियाबाद जनपद इससे अछूता नहीं है, जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में सत्ता में आयी है हिन्डन, नदी का ऐतिहासिक पुल टूटा हुआ है, लकिन आज तक इस पुल्न का निर्माण न हो पाना विकास का झूठा ढिंढोरा पीटना है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, वैश्विक महामारी करोना के कारण भारतीय जनता पार्टी के शासन में हर वर्ग, किसान, मजदूर छात्र, नवजवान, व्यापारी, छोटा दुकानदार, रेहड़ी, पटरी वाला सभी आर्थिक तगी का सामना कर रहे है , सभी वर्गों की आमदनी कोरोना काल में घटी है, उसके बाद पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों का तेल तथा अन्य खाद्य पदार्थ सारे के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि ने जन जन के सामने घोर सकट पैदा कर दिया है| डीजल पेट्रोल के दाम रोज बढ़ने से मात्र भाड़ा बढ़ जाता है, इसी कारण रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छूने लगे है, शहरों में मजदूर रेडी पटरी वाले छोटे दुकानदार तबाह है, उन्हें दो जून कि रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, मैंने पहले भी सरकार से माग की है, कि कमजोर वर्गों को जिनकी माली हालत ठीक नहीं है, चिन्हित कर उनके खाते में दस हजार रुपये डाले जाय, चौंक चौंराहों पर काम की तल्लाश में बैठे मजदूरों में 10 किल्रो आटा, दाल आदि वितरित की जाय, तभी बाजार में भी रौनक आयेगी तथा कमजोर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान, सरकार का यह दायित्व भी है, मा० अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमत्री जी हिन्डन नदी गाज़ियाबाद पर चार पुल बनवाने का काम किया, मेरठ रोड को एन० एच० 24 स॒ जोड़ने का कार्य किया, मेट्रो रेल, एलिवेटेड रोड का निर्माण किया, मेरी मांग है की आप इस एतिहासिक पुल को बनवा गाज़ियाबाद कि जनता को लाआन्वित करेंगे | मेरी यह माग भी उत्तर प्रदेश सरकार से है कि लॉक डाउन में जनता परेशान है, सभी सरकारी देय माफ किये जाय, 15% नगर निगम की गृहकर वृद्धि को वापस लिया जाय |
0 टिप्पणियाँ