Ghaziabad : समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 को पत्र लिखकर ट्रोनिका सिटी, लोनी जनपद गाजियाबाद की युपीसीडा द्वारा बन्द फैक्ट्रियों को अविलम्ब खुलवाने की मांग की है, इसकी सूचना पत्र द्वारा जिलाधिकारी महोदय, जनपद गाजियाबाद को भी दिया है|
वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि “सीईटीपी” के निरीक्षण में पायी गयी कमियों के कारण युपीसीडा ने ट्रोनिका सिटी, लोनी जनपद गाजियाबाद की 200 से अधिक फैक्ट्रियां बन्द करवा दी, इन फैक्ट्रियों में हजारों मजदूर कार्यरत थे जो बेरोजगार हो गये है, फैक्ट्रियों के बन्द होने के कारण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का घोर संकट पैदा हो गया, न केवल मजदूर ही इस बन्दी से प्रभावित है बल्कि फैक्ट्रियां चलाने वाले उद्योगपति भी निराशा में है, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो बार लॉकडाउन में प्रतिष्ठानों के बन्द होने के कारण उद्योगपतियों, व्यापारियों, वहां छोटा-मोटा कारोबार करने वालों की आर्थिक दृष्टि ने कमर तोड़ दी है,
मजदूर बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, उसके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट पैदा हो गया है, उनके संस्थानों को युपीसीडा द्वारा बन्द करवा दिया गया है| जनहित में खुलवाना अति आवश्यक है| जिससे उद्योगपतियों तथा व्यापारियों, छोटे-छोटे काम धंधे वाले जो यहाँ गुजर-बसर कर रहे है तथा मजदूरों का संकट दूर हो|
0 टिप्पणियाँ