Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिविल डिफेंस हिंडन ने रोडवेज के 111,वाहन चालको का कराया नेत्र परीक्षण

 गाजियाबाद: सिविल डिफेंस हिंडन गाजियाबाद और उतर प्रदेश रोडवेज विभाग के द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक उतर प्रदेश रोडवेज वी पी अग्रवाल, डिप्टी कंट्रोलर  अशोक गौतम,चीफ वार्डन ललित जायसवाल व डिप्टी चीफ वार्डन  अनिल अग्रवाल,


डिविजनल वार्डन एके जैन व एके ठाकुर के देखरेख में सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में रोडवेज ड्राइवरों का एक नेत्र परिक्षण का आयोजन साहिबाबाद रोडवेज डिपो वर्कशॉप इंडस्ट्रियल एरिया साइट4 पर किया गया । जिसमें वरदान नेत्र अस्पताल राजनगर के डॉक्टर के टिम के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए रोडवेज ड्राइवर का ऑखो का चेकअप किया गया | जिसमें उन्हें वाहन चलाने में कोई परेशानी न हो।


जिसमें उतर प्रदेश रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक वी पी अग्रवाल ,  सचिव  के के शर्मा, कार्यालय सहायक  हर्षवर्धन शर्मा , सिविल डिफेंस डिविजनल वार्डन ए के जैन, ए के ठाकुर , विनोद शर्मा, एम पी रेडी , संजय वर्मा, प्रकाश शर्मा, राम कुमार, राम बाबू शर्मा, मनोज तोमर , अमरदीप व नेत्र परिक्षण टीम डॉ अमित, डाँ ग्रीस , मनोज गुप्ता व अमित उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ