Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पत्रकार को पितृ शोक

Ghaziabad : वरिष्ठ पत्रकार व सर्वोदय शांतिदूत अखबार के संपादक संजय त्रिपाठी के वयोवृद्ध पिता का वृहस्पतवार की रात आकस्मिक निधन हो गया । वृहस्पतवार की रात करीब 3 बजे 89 वर्षीय पंडित रामकिशोर त्रिपाठी के निधन से सवनहा गांव में शोक की लहर दौड़ गई । वे क्षेत्र में डीलर साहब के नाम से जाने जाते थे । पिछले छह माह से वा बीमार चल रहे थे । वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र, चार पुत्री व नाती - पोतो से भरा - पूरा परिवार छोड़ गये है । 


डीलर साहब के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग पत्रकार संजय त्रिपाठी के पहुंचे और ढ़ांढ़स बधाया । पूर्व मुखिया मुन्नी जी तिवारी, पूर्व मुखिया तपसी दीक्षित व वर्तमान मुखिया के पति अनिल मिश्र समेत सैकड़ों लोग इस दुख की घड़ी में शामिल हुए । शुक्रवार को सवनहा गांव के स्थानीय मुक्तिधाम माधोपुर में अंतिम संस्कार किया गया । ज्येष्ठ पुत्र संजय त्रिपाठी ने उन्हें मुखाग्नि दी । शव यात्रा में गांव व क्षत्र के भारी संख्या में लोग शामिल हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ