गाजियाबाद :
सिख ऐड आगामी दिनों में जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य करेगा सरदार मंजीत सिंह
सिख ऐड के बैनर पर दिनांक 14 जुलाई को जरूरतमंद लोगों को चावल दूध बिस्किट और एमेनिटी बढ़ाने वाली टॉफी बांटने का काम किया ज्ञानी बॉर्डर पर
सिख ऐड के संयोजक सरदार मंजीत सिंह ने गुरु नानक देव जी के द्वारा मोदी खाना मैं तेरा ही तेरा कहकर मोदी खाना लुटा दिया था
जरूरतमंद लोगों की सेवा वाहे गुरु की इबादत पूजा है सेवा छोटी हो या बड़ी सभी को करनी चाहिए
लॉकडाउन और कोरोना के चलते आम इंसान की जिंदगी जीना मुश्किल सा हो गया देश में बेरोजगारी बढ़ी है समाज सेवी संस्था को आगे आना चाहिए और जरूरतमंद लोगों की तलाश कर मदद करनी चाहिए
मीडियम वर्ग के लोग ना तो अपनी मजबूरी किसी के आगे जाहिर कर सकते हैं और ना ही मांग सकते हैं उनके सम्मान को बरकरार रखते हुए ऐसे लोगों की मदद करने के लिए उतरेगा सिख ऐड
सिख ऐड आने वाले दिनों में जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य करेगा
जगमीत सिंह ने कहा ऐसे हालात में हर किसी को मदद के क्षेत्र में उतरना चाहिए एक दूसरे के हाथ बढ़ाने से यह वक्त गुजर जाएगा
कार्यक्रम में सहयोगी रहे जगमीत सिंह गुरमीत सिंह दलजीत सिंह महेंद्र सिंह जगजीत सिंह
0 टिप्पणियाँ