Ghaziabad : कोरोना महामारी के चलते बी ब्लॉक कवि नगर के जो सम्मानित सदस्य हमारे बीच से चले गए उनकी याद में बी ब्लॉक पार्क में एक एक पौधा लगाया गया सरदार मंजीत सिंह
कवि नगर बी ब्लॉक रेजिडेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले आज एक आम सभा का आयोजन किया गया इस आमसभा में जो जो सदस्य चुनाव में जीते उनका स्वागत किया गया और दूसरे चार उपाध्यक्ष एक सचिव तीन कार्यकारिणी सदस्य का सर्व समिति से चुनाव संपन्न हुआ इसके साथ साथ आम सभा में कोरोना महामारी के चलते जो लोग हमारा साथ छोड़ गए उनको श्रद्धांजलि देते हुए एक-एक पौधा उनके नाम से उनके परिवार के लोगों से लगवाया गया श्रीमान डालचंद जी एसपी शर्मा जी अशोक अबरोल साहब श्रीमती कृष्णा मलिक श्रीमती सुख पाली देवी डॉक्टर वी पी सिंह जी श्रीमती पुष्विंदर कोर श्रीमती मनोरमा शर्मा सभी को श्रद्धांजलि देते हुए ब्लाक निवासियों ने कार्यकारिणी में उन्हें याद करते हुए उनकी याद में एक वृक्षारोपण किया
आम सभा में पूर्व में जीते हुए अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता जी महासचिव श्री अमित गुप्ता जी कोषाध्यक्ष आरएन सक्सेना जी को बधाई दी गई और यह उम्मीद की गई कि वह अपना कार्य इमानदारी से निभाएंगे
आज की आम सभा में मुख्यतः उपस्थित चुनाव अधिकारी सरदार मंजीत सिंह अरविंद शर्मा जी सरदार एसपी सिंह के के सिंगल आरके गर्ग जेपी गुप्ता नरेंद्र चौधरी केपी सक्सेना प्रोफेसर नवीन जैन आदि लोगों के नेतृत्व में कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ
सभी सम्मानित सदस्य गणों ने नई कार्यकारिणी से उम्मीद जताई कि आप ब्लॉक में अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास करते रहेंगे बच्चों के झूले और बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया सफाई और रात्रि के चौकीदारों पर भी ध्यान आकर्षित किया वरिष्ठ सदस्य एवं चुनाव अधिकारी सरदार मंजीत सिंह
0 टिप्पणियाँ