एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे पत्रकार
Ghaziabad - जनसागर टुडे के पत्रकार विक्रम जोशी को थाना विजय नगर क्षेत्र में 20 जुलाई 2020 को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान 22 जुलाई 2020 को पत्रकार विक्रम जोशी की
मौत हो गई। इस मामले में पत्रकारों के रोष को शांत करते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने पत्रकारों की तीन मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था। जिसमें मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता और मृतक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा का आश्वासन पूरा हो चुका है।
लेकिन मृतक पत्रकार विक्रम जोशी की पत्नी कविता जोशी को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन अभी पूरा नहीं हुआ है। इस बात को लेकर गाजियाबाद के सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह से मांग कि है कि स्वर्गीय विक्रम जोशी की पत्नी को वायदे के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए जिससे वह अपना व परिवार का जीवन यापन भली प्रकार कर सके।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ पत्रकारों ने चेतावनी भी दी है कि यदि सरकार द्वारा किया गया वायदा पूरा नहीं किया जाता तो उस स्थिति में सभी पत्रकारों द्वारा स्वर्गीय पत्रकार के परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पर आगामी 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा।। यह धरना मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार की होगी। ज्ञापन दिए जाने के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी, एसपी चौहान ,लोकेश राय, ठाकुर पंकज सिंह, इमरान खान ,राजकुमार राणा, शिवकमार पवार नरेश सिंघानिया , नदीम चौधरी ,पंकज राय, गौतम कुमार, मनोज कुमार, चंदन सिंह, समीर मलिक ,प्रियंका शर्मा, शादाब अब्बासी ,शमशाद रजा अंसारी, हैदर अली ,अली खान नहटोरी, बीनू मेहरोलिया, जावेद खान, अजय रावत ,फुरकान मलिक, हिमांशु शर्मा ,शहबाज खान, जितेंद्र चौधरी अन्य कई साथी पत्रकार मौजूद रहे !
0 टिप्पणियाँ