उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) थाना फेस-2 क्षेत्र के सलारपुर (Salarpur) में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है. नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को अगवा किया था.परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने 14 जून को शादी के बहाने उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर अपने घर में बंधक बनाकर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर नाबालिग को बेचने की भी कोशिश की. परिजनों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. परिजनों के मुताबिक पीड़ित लड़की ने किसी तरह बीते 3 जुलाई को उन्हें फ़ोन कर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पीड़िता को आरोपी अब्दुल रहीम के सलारपुर स्थित घर से छुड़ाया गया.
वहीं, पुलिस ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर बीते 10 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पीड़ित लड़की के परिजनों ने शिकायत में ये बात लिखी है कि वो किसी तरह की कार्यवाही नहीं चाहते हैं. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.
इससे पहले हाल ही में यूपी के कानपुर में एक नाबालिग से गैंगरेप और वीडियो बनाने की घटना सामने आई थी. इतना ही नहीं प्रेगनेंट होने पर नाबालिग को गर्भपात की गोलियां भी खिला दी गई थीं. जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ी तो परिवार को सच्चाई का पता चला
0 टिप्पणियाँ