गाजियाबाद। लोनी भोंपुरा स्थित लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यालय में पंचशील कॉलोनी एवं आसपास क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने जिला सचिव करीमुल्ला के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण।
इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि चिराग पासवान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडे हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। पशुपति पारस ने जो विसंगति पैदा की है उससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि फायदा ही हुआ है। चिराग पासवान की ओर सभी जनता का लगाव है और पार्टी मजबूती से चिराग पासवान के साथ में खड़ी है।
इस मौे पर लोक जनशक्ति पार्टी युवा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी सभी वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रही है और 2022 के चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी। जनता स्वेच्छा से पार्टी से जुड़ रही है और पार्टी की सदस्यता ग्रीण कर रही है। आज जो 100 लोगों ने सदस्यता ली है उससे यह पता लगता है कि चिराग पासवान को सभी नेतृत्व में देख रहे हैं और एक बड़ी भूमिका निभाने को राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी तैयार है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुभाष यादव, रोहित, श्यामू, सुखपाल, दयाराम, रिंकू, संतराम, कमल, बबलू, अनिल और सतेंद्र आदि शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ