नोएडा , समाज सेवा व उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों व कोविड-19 के दौरान गरीब जरूरतमंद, असहाय लोगों की मदद करने के लिए नोएडा शहर के वरिष्ठ समाजसेवी गंगेश्वर दत्त शर्मा, सब इंस्पेक्टर थाना सेक्टर- 20, नोएडा श्रीमती प्रीति गुप्ता, बिजली विभाग नोएडा के एस डी ओ एस एस अब्बास काजमी को मारवाह स्टूडियो सेक्टर- 16, ए नोएडा द्वारा 20 जुलाई 2021 को जयप्रकाश नारायण लोकनायक इंटरनेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त अवार्ड संदीप मारवाह जी की ओर से मारवाह स्टूडियो के डायरेक्टर श्री सुनील भारती जी, जी एम हरिप्रिया एवं अपना स्कूल व दीदी की रसोई की संचालिका रितु सिन्हा ने मारवाह स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में दिया। इस अवसर पर बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि इंसानियत व मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और हमें गरीब जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद करने से बड़ा संतोष मिलता है और हमने अपना जीवन ऐसे ही लोगों की सेवा करने के लिए समर्पित कर रखा है।
इस अवसर पर प्रीति गुप्ता, अब्बास काजमी ने कहा कि सरकारी नौकरी के साथ साथ जो भी समय हमें मिलता है उसमें गरीब लोगों व बच्चों की सेवा में लगाते हैं और सभी को कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य करना भी चाहिए। उपरोक्त अवार्ड मिलने के बाद कई संगठनों/ मजदूरों ने गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा शिव मंदिर पर गंगेश्वर दत्त शर्मा, प्रीति गुप्ता, रितु सिन्हा का जोरदार स्वागत किया।
स्वागत समारोह में बोलते हुए गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यों व समाज सेवा के लिए आज हमें जो अवार्ड मिला है इसमें हमारी पूरी टीम के सभी कार्यकर्ताओं का इसमें बड़ा योगदान है जिनके सहयोग से हम कोरोना काल में भी राहत के कार्य चला पाए और कर पाए उसके लिए हमारे सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने स्वागत समारोह करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। और मारवाह स्टूडियो द्वारा दिए गए अवार्ड के लिए संदीप मारवाह जी, सुनील भारती, हरी प्रिया जी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा जी का भी आभार व्यक्त किया। उपरोक्त अवसर पर लता सिंह, पूनम देवी, दीपा भारती, नमो नारायण, विनोद कुमार, रामस्वारथ, ममता, सुनीता, गीता शर्मा, मधु शर्मा, राहुल शर्मा, तनु शर्मा, साधना सिंह, चंदा बेगम, महेंद्र सरदार, मंजू शर्मा, उर्मिला देवी, गीता आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ