Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिविल डिफेंस हिंडन और स्टील ट्यूब डीलर एसोसिएशन पाइप मार्केट के द्वारा निशुल्क कॉविड 19 वैक्सीन कैंप का सफल आयोजन हुआ

गाजियाबाद : सिविल डिफेंस हिंडन गाजियाबाद के द्वारा पाइप मार्केट कम्युनिटी हॉल एवं अर्थला में फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया क्योंकि यहाँ मजदूर लोग काफी संख्या में काम करते हैजो वैक्सीनेशन अभी तक नहीं लगा पाए थे ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जी पी मथुरिया डिप्टी डि आइ ओ गाजियाबाद ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम में सभी वैक्सीनेटर को मास्क, फल ,जूस इत्यादि भी वितरण किए जा रहे हैं!


सभी डॉक्टर के टीम को एवं सिविल डिफेंस के वार्डन जो रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे हुए हैं सभी को गुलाब के फूल देकर उनका स्वागत करते हुए मनोबल बढ़ाया ।मुख्य अतिथि को टीम की ओर से बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । डिप्टी डीआईओ डॉ जीपी मथुरिया ने बताया कि जो लोग भी छूट गए हैं वैक्सीनेशन के लिए वह सभी लोग वैक्सीनेशन करवाएं महामारी से बचाव प्राप्त करें एवं 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का अवश्य पालन करें। 


डिप्टी डी आई ओ गाजियाबाद डॉ.जी पी मथुरिया के द्वारा डॉक्टर सुचित्रा बर्मन, डॉक्टर नेहा गोस्वामी ,एवं सिविल डिफेंस के वरिष्ठ वार्डन जो कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य किए थे उनको कोरोना योद्धा के सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिप्टी कंट्रोलर  अशोक गौतम , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरिया स्वास्थ्य केंद्र करहेडा डॉ नेहा गोस्वामी,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरिया स्वास्थ्य केंद्र राजबाग डॉ सुचित्रा बर्मन ,  ऐनम हेमा सिंह, अर्चना बालियान का विशेष योगदान रहा,  डिविजनल वार्डन  ए के जैन,डिप्टी डिवीजन वार्डन ए के ठाकुर, स्टाफ आफिसर रमन सक्सेना, वीरपाल डबास , आइ सी ओ विनोद शर्मा ,पोस्ट वार्डन नीतीश कुमार सिंह,हरीकिशोर, विनोद शर्मा, रमन सक्सेना ,प्रेम कुमार सिंह, राहुल कुमार,जितेंद्र मिश्रा ,मुकेश शर्मा ,सुनील ठाकुर ,अनिल कुमार सिंह , व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे! पाइप मार्केट एसोसिएशन की तरफ से एसोसिएशन के चेयरमैन रामनिवास बंसल, नरेश अग्रवाा, बबलूू मोंहता, बलदेव राज गोयल, गोविंद अग्रवाल भी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ