गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश त्यागी (कांकड़ा) ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को पुन:स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा गया कि बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश त्यागी (कांकड़ा) के कार्यकाल में बार परिसर गाजियाबाद में भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी जिसका अनावरण तत्कालीन अध्यक्ष एवं सवित बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा विधिवत रूप से किया गया था तथा उक्त प्रतिमा की एस.सी/ एस.टी एडवोकेटस वेलफेयर एसोसिएशन (रजि०) गाजियाबाद द्वारा अपने व्यय पर समाज एवं अधिवक्ताओं के द्वारा धन एकत्रित कर बार एसोसिएशन के सहयोग से उक्त प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा विधिवत रूप से अनुमति प्राप्त में करने का आरोप लगाकर देर रात्रि में पुलिस बल के आधार पर जबरन अवैधानिक रूप से उखाड कर ले गये थे।
तदउपरान्त जिलाधिकारी महादेय द्वारा भिन्न भिन्न विभागों में आंख्या तलब कर तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम गाजियाबाद जी.डी.ए से अनापत्ति प्राप्त करने के पश्चात
अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु उत्तर प्रदेश शासन को दिनांक 23.12.2018 का प्रेषित कर दी गयी किन्तु उक्त प्रकरण उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन में पिछले तीन वर्षों से आ रही है।
विचाराधीन चली और एस.सी/एसटी एडवोकटर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगतार आज तक उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन से प्रत्राचर एवं प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत रूप सम्पर्क किया जा रहा है। जबकि उक्त प्रतिमा को लगाये जाने के बार एसोसिएशन अथवा किसी संगठन को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है और संस्कृति विभाग एवं निर्देशक द्वारा की अपनी आख्या प्रतिमा के लगाये जाने हेतु प्रदान की जा चुकी है उक्त प्रतिमा के न लगने के कारण बाबा सहाब के समस्त अनुयायो एवं समाजिक संगठाने में भारी रोष व्याप्त है जबकि उत्तर प्रदेश के भिन्न भिन्न जिलो में एवं जनपद गाजियाबाद में भी अन्य महापुरूष जैसे कल्यान सिंह की प्रतिमा बुलन्दशहर अटल बिहारी बाजपेय लखनऊ, राजेश पायलेट की मोदीनगर मिहीर मोज की दादरी एवं महत दिग्विजयनाथ की गौरखपुर आदि महापुरुषों की प्रतिमा बिना किसी अनुमति प्राप्त कर स्थापित की जा रही है तथा जनपद गाजियाबाद मोदीनगर में राजेश पायलेट की प्रतिमा नगर पालिका मोदीनगर द्वारा एल.एम सी की भूमि पर स्थापित की गयी है किन्तु डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की उक्त प्रतिमा बिना किसी विभाग व संगठनों के अनापत्ति होने के बावजूद प्रतिमा जानबूझकर एवं राजनैतिक दुवेश भावना के कारण स्थापित नहीं करायी जा रही है जबकि उक्त प्रतिमा के स्थापना में एस.सी/एस.टी. एडवोकेटस वेलफेयर एसोसिएशन (रजि०) गाजियाबाद समस्त खर्च वहन करने को तैयार है और प्रतिमा जिला प्रशासन के कब्जे में अवैध रूप से रखी हुई है।
ऐसी स्थिति में गाजियाबाद जनपद में तथा अन्य जनपदों में लगायी गयी अनेकों महापुरूषों की मूर्तियों के आधार पर बार परिषद गाजियाबाद में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा अविलम्ब लगायी जानी नितान्त अति आवश्यक है। अन्यथा समस्त बाबा सहाब डाक्टर
भीमराव अम्बेडकर के समस्त अनुयायी एवं सामाजिक संगठन आन्दोलन करने के लिये विवश होगे।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि बार परिषद गाजियाबाद में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अविलम्ब स्थापित करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा की जाये।
ज्ञापन देने वालों में अनेक गणमान्य अधिवक्ता प्रमोद ए आर निमेष मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ