गाजियाबाद : डॉक्टर पदम श्री पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी का स्वागत सिख ऐड सेवा के संयोजक सरदार मंजीत सिंह द्वारा श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज मे फ्रांस यूनिवर्सिटी द्वारा कोरोना महामारी के चलते शहीद भगत सिंह सेवा दल की सेवा को देखते हुए जिस संकट की घड़ी में जब अपने भी साथ छोड़ गए तब शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी और उनकी पूरी टीम में लगभग 4000 लोगों की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया इसी सेवा को देखते हुए जहां भारत सरकार ने उन्हें पदम श्री से सम्मानित किया वहीं फ्रांस यूनिवर्सिटी में उन्हें डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया उत्तरांचल के गवर्नर में भी कोरोना वारियर जितेंद्र सिंह शंटी को सम्मानित किया
जितेंद्र सिंह शंटी गाजियाबाद में एक ब्लड कैंप में मुख्य अतिथि के रुप में गुरद्वारा साहिब सी ब्लॉक कवि नगर मैं आए
सिख ऐड सेवा के संयोजक सरदार मंजीत सिंह ने डॉ जितेंद्र सिंह शंटी का स्वागत करते हुए कहा की कोरोना महामारी के चलते यहां अपने भी साथ छोड़ ग ए ऐसे हालात में अपनी और अपनी टीम की जान जोखिम में डालकर जितेंद्र सिंह शंटी ने जो कार्य किया जो सेवा की वह सराहनीय है ऐसे हालात में जब पैसा भी काम नहीं आ रहा था वहां शहीद भगत सिंह सेवा दल के द्वारा सेवा देकर समाज में एक उदाहरण पेश किया
बहुत जल्द डॉ जितेंद्र सिंह शंटी जी का स्वागत समारोह रख स्वागत किया जाएगा कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी अतः सभी सम्मानित टीचर ने भी सम्मानित किया इस मौके पर सरदार जगमीत सिंह जगतार सिंह भटी हरदीप सिंह मैं भी जितेंद्र सिंह शंटी को सम्मानित किया
श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से डॉ जितेंद्र सिंह शंटी और सिख ऐड सेवा के संयोजक सरदार मंजीत सिंह एक साथ गुरुद्वारा साहिब सी ब्लॉक कवि नगर ब्लड कैंप में पहुंचे
जितेंद्र सिंह शंटी ने सरदार मंजीत सिंह को जगमीत सिंह को सिख ऐड सेवा के गठन के लिए बधाई देते हुए सम्मानित किया
सरदार मंजीत सिंह चेयरमैन श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज व सिख ऐड सेवा के संयोजक
0 टिप्पणियाँ