गाजियाबाद : तीनों कृषि काले कानूनों को रद्द करने/निरस्त करने/वापिस करने के लिए 27 सितंबर 2021 को संविधानिक तरीके से राष्ट्रव्यापी बंद के आवाहन का हम समर्थन करते हैं तीनों कृषि काले कानूनों में संविधानिक मूलाधिकारों के विरूद्ध जाकर जनहित के विरुद्ध देशवासियों की जीवन रेखा आवश्यक वस्तु अधिनियम खत्म कर दीए जाने से देश में जमाखोरी मुनाफाखोरी कमीशन खोरी महगाई की देशवासियों पर जानलेवा मार की बुनियाद रखी गई?
आवश्यक वस्तु अधिनियम खत्म करने, अनियंत्रित भंडारण की अनुमति देने से सभी देशवासी जानलेवा महंगाई अनियंत्रित जमाखोरी मुनाफाखोरी कमीशन खोरी से हलकान हैं पुरा देश महंगाई की मार से परेशान है हम तीनों सविधान विरोधी काले कृषि कानूनों का विरोध करते हैं। तीनों सविधान विरोधी कृषि काले कानूनों को अविलंब जनहित में निरस्त/रद्द/वापिस करने की मांग करते हैं तथा कृषि फसलों के खरीद पर एमएसपी की गारंटी कानूनी तरीके से सुनिश्चित करने की मांग का पूर्ण समर्थन करते हैं
0 टिप्पणियाँ