साहिबाबाद : 11 अक्टूबर समाजवादी आंदोलन के जनक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी संपूर्ण क्रांति की अलख जगाने वाले युग दृष्टा लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म दिवस समारोह “लोकतंत्र बचाओ दिवस” के रूप में मनाया गया,
समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में 1, स्वरूप पार्क ज्ञानपीठ केन्द्र के प्रांगण में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्जू शर्मा जिला उपाध्यक्ष महिला सभा जनपद गाजियाबाद ने किया, आयोजन अनीता सिंह अध्यक्ष महिला सभा साहिबाबाद विधानसभा ने, संचालन महानगर छात्र सभा गाजियाबाद अंशु ठाकुर ने किया| सरदार अवतार सिंह काले ने भी जन्मदिन समारोह को संबोधित किया, मुख्य वक्ता रामदुलार यादव वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी कार्यक्रम में शामिल रहे|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव ने कहा कि भारत की आजादी के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपार यातनाएं झेली, आप ने बिहार की हजारीबाग जेल की अभेद्य 17 फुट ऊंची दीवार को फाँदकर साथियों सहित निकल गए स्वतंत्रता देश को मिले, लोगों को जागृत करते रहें| पहले वह कम्युनिस्ट विचारधारा से प्रभावित रहे, बाद में उन्होंने महात्मा गांधी के विचार और दर्शन में आस्था व्यक्त किया|
1974 में छात्रों के गुजरात और बिहार के आंदोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इधर राज नारायण जी के मुकदमे ने इंदिरा जी को अनियमितता का आचरण लोकसभा चुनाव में अपनाने के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था, जयप्रकाश जी ने पटना के गांधी मैदान में संपूर्ण क्रांति का नारा दिया तथा कहा कि सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और बौद्धिक क्रांति संपूर्ण क्रांति है, उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई पर नियंत्रण नहीं होगा हम आंदोलन करते रहेंगे, आंदोलन से घबराकर श्रीमती इंदिरा गांधी तत्कालीन प्रधानमंत्री ने आपातकाल 25 जून 1975 को घोषित कर दिया, आपातकाल हटा, आम चुनाव में जनता पार्टी की केन्द्र में सरकार बनी तथा लोकतंत्र में जनता का विश्वास पुनः जागा लेकिन आज फिर से लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे नेता की अति आवश्यकता है, परिस्थितियां वैसी ही बनती जा रही हैं, मीडिया सही घटना जनता के सामने लाने में जानबूझकर असफल सिद्ध हो रहा है, भ्रष्टाचार, विषमता और बेरोजगारी चरम पर है, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, लोकतंत्र की दीवारें दरक रही हैं, हमें जयप्रकाश नारायण जी के विचार को जन-जन तक पहुंचा कर लोकनायक के सपनों का भारत बनाना है|
कार्यक्रम में रामदुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, संजू शर्मा, सरदार अवतार सिंह काले, अनीता सिंह, विक्की सिंह, अंशु ठाकुर, मोहम्मद सलाम, राहुल यादव, गुड्डू यादव, रामप्यारे यादव, केदार सिंह, प्रेम चंद पटेल, लक्ष्मी यादव, हरिशंकर यादव, सुरेश भारद्वाज, दयावती, रामकिशोर, अशोक यादव, सुभाष यादव, के0 पी0 सिंह, रामपाल यादव, राधा, हरि कृष्ण आदि ने लोक नायक जे0पी0 के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको स्मरण किया|
0 टिप्पणियाँ