Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिष्ठ जनों को कष्ट पहुंचाने वाले असामाजिक-तत्वों, राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों का संहार करने के लिए, माँ दुर्गा ने शक्ति का प्रयोग किया : रामदुलार यादव शिक्षाविद

साहिबाबाद “सर्व जननी श्री दुर्गा पूजा सम्मेलनी सोसाइटी” लाजपत नगर मार्केट साहिबाबाद के प्रांगण में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, शिक्षाविद रामदुलार यादव रहे, अध्यक्षता शंकर डे ने किया|


 विशिष्ट अतिथि बिंदु राय महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष, साहिबाबाद विधानसभा महिला सभा महामंत्री लक्ष्मी यादव कार्यक्रम में शामिल रहीं, श्री गणेश चक्रवर्ती पंडित ने विधिवत पूजा अर्चना किया, कार्यक्रम में हजारों महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया, सभी भक्तगणों तथा आम जन में प्रसाद वितरित किया गया, खिचड़ी, खीर का सभी ने आनंद लिया|


    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव ने कहा कि विद्वानों और मनीषियों ने पूजा पद्धति द्वारा समाज को जोड़ने का कार्य बड़ी कुशलता पूर्वक किया है तथा समाज को संदेश दिया है कि असत्य, कुमार्गगामी, असामाजिक तत्वों, राक्षसी प्रवृति के लोगों के संहार के लिए दुर्गा के रूप में मां का अवतरण होता है,


 जो लोग शिष्ट जनों को कष्ट देते हैं माँ उनका विनाश करती हैं, इस अवसर पर हम सभी को हार्दिक बधाई देते हैं तथा कहना चाहते हैं कि असामाजिक तत्वों को हतोत्साहित करने के लिए मां दुर्गा से प्रेरित हो संकल्प लें तभी नवरात्रों और दुर्गा पूजा का महत्व बढ़ेगा, आज हम दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन करते हैं, मां दुर्गा ने अन्याय, शोषण, अनाचार का नाश किया हम मां दुर्गा के बताए मार्ग पर एक कदम चलने में हिचकिचाते हैं, हमें आज इस अवसर पर यहां से संकल्प लेकर जाना है कि हम मां दुर्गा के बताए रास्ते पर चलकर समाज में सद्भाव, प्रेम, सहयोग, भाईचारा पैदा करेंगे|


    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे शंकर, गणेश चक्रवर्ती, चंदन राय, चंदन घोष, प्रहलाद ज्ञान, मीना दास, बुला डे, स्वाति सतपति, देवाशीष सतपति, सपना राय, पप्पी, पूजा राय, पूजा डे आदि| इन्होने भव्य पांडाल मूर्ति बना पूजा को विधिवत संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी|


                                                                

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ