नई दिल्ली : सेंटर फॉर सोशल रिसर्च नई दिल्ली वसंत कुंज स्थित डॉ रंजना कुमारी निर्देशक के तहत कोविड-19 रिकवरी प्रोजेक्ट मानसी मिश्रा (हेड ऑफ रिसर्च एंड नॉलेज मैनेजमेंट) द्वारा उत्तर दिल्ली की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका ,
आशा वर्कर को ऑनलाइन मीटिंग द्वारा यौन उत्पीड़न, मानसिक स्वास्थ्य ,साफ सफाई , कोविड-19 रिकवरी जैसी इन सभी विषयों पर बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई और डॉक्टर के द्वारा भी जानकारी दी गई कि
कोविड-19 से कैसे बचा जाए और कोविड-19 के दौरान होने वाली परेशानी से कैसे बाहर निकला जाए! अधिकतर वर्कर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाबों का बहुत ही आसान शब्दों में उत्तर देकर उनको संतुष्ट किया और समझाया तथा इसके साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को एक हाइजेनिक किट के द्वारा सम्मानित किया गया
और उनके उत्साह को बढ़ाया गया साथ ही नुक्कड़ नाटक द्वारा और युवाओं के द्वारा क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक किया गया और उन्हें टीकाकरण और 2 गज की दूरी मास्क पहनना कितना जरूरी है के बारे में समझाया और आने वाली थर्डवेव को लेकर सचेत रहने के लिए कहा सेंटर फॉर सोशल रिसर्च का बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य देखने को मिला जो कि लोगों में जागरूकता और फ्रंटलाइन वर्कर के उत्साह को बढ़ा रहा था !
0 टिप्पणियाँ