गाजियाबाद। भारतीय शिक्षण मण्डल पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग 19, 20, 21 नवम्बर 2021 के कार्यक्रम के अन्तर्गत मेवाड़ इन्स्टिट्यूट, वसुन्धरा गाजियाबाद में शुभाम्भ हुआ। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय शिक्षण मण्डल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.उमाशंकर पचैरी ने भारतीय शिक्षण मण्डल के महत्व के बारे में बताया। उन्होने राष्ट्रीय शिक्षा व शिक्षण के क्षेत्रा में अखिल भारतीय स्तर पर किये जा रहे सुधार के बारे में जानकारी इस तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग में पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्रा ब्रज, मेरठ व उत्तराखण्ड प्रान्तों से लगभग 100 कार्यकर्ता/शिक्षकगण प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनकी रहने खाने की समस्त व्यवस्था मेवाड़ इन्टस्टीट्यूट वसुन्धरा गाजियाबाद में की गयी है। ये सभी प्रतिभागी तीन दिन तक कार्यकर्ता एवं व्यक्तित्व निमार्ण एवं विकास पर ज्ञान/कौशल प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के अतिरिक्त संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्राी शंकरानंद तथा संगठन राष्ट्रीय सह प्रमुख अरूंधति ने कार्यकर्ता निर्माण व विकास पर महत्वपूर्ण बौद्धिक व प्रयोगात्मक उदाहरण प्रस्तुत किए। उद्घाटन सत्र का संचालन प्रो.प्रदीप कुमार शर्मा उपाध्यक्ष मेरठ प्रान्त ने किया। अन्य सत्रा संगठन के युवा आयाम के सह प्रमुख अमित रावत ने किया। इस अवसर पर तीनों प्रान्तों से प्रान्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मेरठ प्रान्त से उपाध्यक्ष मेरठ प्रान्त के साथ साथ प्रान्त मंत्राी डॉ.प्रदीप शर्मा, ब्रज प्रान्त से उपाध्यक्ष डॉ.राजीव उपाध्याय, व प्रान्त मंत्राी अनुज पाराशर, उत्तराखण्ड प्रान्त से उपाध्यक्ष डॉ.संजीव जैन्थ व प्रान्त मंत्री डॉ.संदीप विजय व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मेरठ प्रान्त अध्यक्ष डॉ.राजीव गदिया ने की। अतिथि परिचय डॉ.राजीव उपाध्याय उपाध्यक्ष ब्रज प्रान्त ने कराया।
0 टिप्पणियाँ