नीरज सिंह ने विजेता टीम को दी ट्रॉफी
ग़ाज़ियाबाद: सीए की शाखा द्वारा मेरठ के साथ मिलकर भारत वर्ष के सात राज्यों की केंद्रीय परिषद के तत्वावधान में क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया गया।
इस टूर्नामेंट में 7 राज्यों की 16 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट महाकुंभ का उद्घाटन अपर नगर आयुक्त गाजियाबाद प्रमोद कुमार ने किया मैच की शुरुआत 16 नवंबर दिन मंगलवार से आरंभ होकर आज चौथे दिन गुरू पूर्णिमा अर्थात् 19 नवंबर 2021 को ग़ाज़ियाबाद के नेहरू नगर क्रिकेट मैदान पर संपन्न हुआ । फाइनल मैच में जो गाजियाबाद और मेरठ के बीच हुआ था इसमें गाजियाबाद 4 विकेट से विजई हुई
यह टूर्नामेंट 4 दिन चला तथा मैच ग़ाज़ियाबाद और मेरठ दोनों शहरों में खेला गया।
भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण माननीय श्री नीरज सिंह जी FICCI मेंबर व श्री बृजेश गर्ग जी सचिव जीडीए के द्वारा हुआ । इनके साथ भाजपा नेता हातम सिंह नागर, डाक्टर अशोक नागर, पवन गोयल, मयंक गोयल, सुशील गौतम,प्रदीप चौधरी, अजय सिंघल, बालकिशन गुप्ता, रवि भाटी, सचिन डेढ़ा, अनीता शर्मा आदि रहे।
कार्यक्रम में सफल आयोजन सीए आदित्य गुप्ता जी ग़ाज़ियाबाद की सीए शाखा के अध्यक्ष व उनकी टीम जिसमें सीए करन गर्ग, उपाध्यक्ष, सीए प्रवीण सिंघल कोषाध्यक्ष व अन्य सदस्यों के कठिन परिश्रम तथा सीए अनुज गोयल जी सेंट्रल कांउसिल के सदस्य, सीए नीलेश गुप्ता जी क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष व सीए मुकेश बंसल जी क्षेत्रीय परिषद के पूर्व अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।शाखा अध्यक्ष सीए आदित्य गुप्ता ने सीए आयुष जी, सीए राकेश जी, सीए नकुल अरोड़ा जी, सीए नवेंदु गर्ग डॉ अशोक नागर , प्रदीप चौधरी आदि का सफल आयोजन व सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ