गाजियाबाद : आई0टी0एस0 - दी एजुकेशन ग्रुप के मुरादनगर गाजियाबाद कैम्पस के आई0टी0एस0 कालेज आफ फार्मेसी विभाग के छात्रों ने इस वर्ष डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के वार्षिक परिणामों पर अपना आधिपत्य लगातार बना रखा है।
इस सत्र के परीक्षा परिणाम में आई0टी0एस0 संस्थान के बी0 फार्म के छात्रों में तणवी ने 9.45 सी0जी0पे0ए0 तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कास्य पदक एवं शिल्पी सेक्सेना ने 9.39 प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त करते हुए आई0टी0एस कालेज एवं गाजियाबाद जिले का नाम रोशन किया है।
छात्र-छात्राओं को इस स्तर पर पहुंचाने में आई0टी0एस0 - दी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमेन श्री आर0पी0 चढडा एवं वाईस चेयरमेन श्री अर्पित चढडा जी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री आर0पी चढडा जी के दिशा निर्देश एवं उपयुक्त अनुसंधान व्यवस्थाओं को छात्रों के लिए उपलब्ध कराने से कालेज के छात्र-छात्राओं को बहुत सहयोग मिला। अव्वल आये छात्रों ने कालेज प्रंबधन की सराहना करते हुए कहा कि आई0 टी0 एस0 कालेज ने उत्तम श्रेणी की शिक्षा एवं प्रशिक्षण उन्हें प्रदान की है।
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की गर्वनर श्रीमति आनन्दी बेन पटेल ने छात्रों को मेडल एवं डिग्री से सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर श्री विनीत कंसल एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
आई0टी0एस0 कालेज आफ फार्मेसी विभाग के निदेशक डा0 एस0 सदीश कुमारने छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का सक्ंलप लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
0 टिप्पणियाँ