गाजियाबाद : आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, मुरादनगर दो दिवसीय प्रैक्टिस मैनेजमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक शामिल थे।
कार्यशाला के प्रमुख वक्ता डॉ0 अजीत शेट्टी थे, जो भारत के सौंदर्य दंत चिकित्सा की उन्नति के क्षेत्र में से एक प्रसिद्ध वक्ता है। डॉ0 अजीत इंडियन एकेडमी ऑफ एस्थेटिक एंड कॉस्मेंटिक डेन्टिस्ट्री और इंडियन डेन्टल एसोशिएशन, मुंबई के संस्थापक सदस्य और पूर्व अध्यक्ष रहे है। डॉ0 अजीत ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एस्थेटिक डेन्टिस्ट्री, इंप्लान्टस्, ऑक्लूजन और लेज़र और प्रैक्टिस मैनेजमेन्ट पर विभिन्न हैंड्स ऑन कोर्स तथा लाइव क्लीनिकल डिमॉन्स्ट्रेषन आयोजित किये है।
इस कार्यक्रम का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि वक्ता डॉ0 अजीत शेट्टी, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा, तथा संस्थान के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी के द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डॉ0 अजीत शेट्टी द्वारा विभिन्न लेक्चर प्रस्तुत किये गये जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को केस प्रेजेंटेशन, मरीजों पर लाइव प्रदर्शन और क्लीनिकल प्रक्रिया की चर्चा और पोस्टीरियर कंपोजिट के साथ मिड लाइन डायस्टेमास जैसे नवीनतम विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिससे भविष्य में सभी छात्र-छात्राएं दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च कोटि का उपचार मरीजों को प्रदान कर सकेगे। डॉ0 अजीत शेट्टी ने लेक्चर के दौरान अपने क्लीनिकल अनुभव को साझा किया तथा लेक्चर में विद्यार्थियों एवं दंत चिकित्सकों द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस कार्यक्रम में डॉ0 सोनाली तनेजा, एच0ओ0डी0, कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स ने भी एन इनसाइट इनटू सिंगल सिटिंग एंडोडोंटिक्स विषय पर एक लेक्चर प्रस्तुत किया।
0 टिप्पणियाँ