Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस में एम बी ए सत्र (2021 -2023 ) के प्रतिभागियों हेतु फ्रेशर पार्टी " इंसेप्शन -2021 " का आयोजन हुआ

गाज़िआबाद: समारोह का शुभारम्भ आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पी आर )  सुरेंद्र सूद एवं एम बी ए चेयरपर्सन डॉ सुरेंद्र तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक (पी आर) ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।


 एक साथ मिलजुल कर आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और प्रारम्भ से ही उन्हे अपने - अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आई टी इस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास और उनके सफलता की कामना की। आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने उन्हें शुभ कामनाए दी तथा सभी संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया और लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत प्रयासरत रहने हेतु उन्हें प्रेरित किया। आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) डी के अग्रवाल ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


संस्थान की परम्परा के अनुसार हरेक वर्ष वरिष्ठ छात्रों द्वारा अपने नव प्रवेशी छात्रों के सम्मान में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जाता है। सीनियर प्रतिभागियों द्वारा नवप्रवेशी प्रतिभागियों के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्य क्रमो का आयोजन किया गया तथा अंत में फैशन शो का आयोजन किया गया और विभिन्न स्तर पर मूल्याङ्कन के आधार पर अनुज गुप्ता को मिस्टर फ्रेशर एवं लविशा मलकानी को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया एवं क्राउन पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया । सभी नव प्रवेशी प्रतिभागियों को उपहार दिये गए। हाई टी के साथ कार्य क्रम की समाप्ति की गयी। सभी छात्र काफी उत्साहित थे एवं एक दूसरे के साथ मिलकर प्रसन्नचित्त थे। 


सभी प्रतिभागी एवं शिक्षक गण मास्क एवं सामाजिक दूरी के अनुदेशों का पालन कर रहे थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ