Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस ग़ज़िआबाद में 24 वें " जीत कुने डो फेडरेशन कप " का आयोजन

ग़ज़िआबाद: आई टी एस मोहन नगर ग़ाज़िआबाद में दिनांक 25 /12 /2021 को 24 वें " जीत कुने डो फेडरेशन कप " का आयोजन किया गया। 


 आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि  अर्पित चड्ढा , आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, विशिष्ट अतिथि डॉ सुनील कुमार पांडेय , निदेशक ( आई. टी एंड यु जी), आई टी एस मोहन नगर ग़ाज़िआबाद एवं फेडरेशन के प्रेजिडेंट  विवेक कौशिक जी द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न किया गया। 



इस अवसर पर मुख्य अतिथि आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी ने स्पोर्ट्स के प्रोत्साहन पर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दी। विशिष्ट अतिथि डॉ सुनील कुमार पांडेय ने संस्थान द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की और भावी पीढ़ी को इस क्षेत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया और प्रतिभागियो को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।  


इस प्रतियोगिता में 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागी बच्चों ने अलग अलग ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 65 बच्चों ने बेल्ट जीत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 10 बच्चों ने स्वर्ण पदक, 10 बच्चों ने रजत पदक और 10 बच्चों ने कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं फेडरेशन के सदस्यों द्वारा विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। फेडरेशन कप की मेजवानी आई टी एस मोहन नगर द्वारा की गयी।


आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद की गौरव शाली परंपरा है कि संस्थान समय समय पर नियमित अंतराल में स्पोर्ट्स के संवर्द्धन और ग़ज़िआबाद जिले के छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही है और शीर्ष श्रेणी के खिलाडी जैसे विनोद कांबली, लोकेश तिवतिया , आशीष नेहरा , पियूष चावला एवं सुशील कुमार को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ