दिल्ली महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी पूर्व पार्षद / चेयरमैन नगर निगम गाजियाबाद निर्मल सिंह नामधारी ने ज्ञापन देकर मांग रखी और उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा भारत के महान सपूत डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस की चीन में 110 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है
उन्होंने बताया 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा चीन में 5 सदस्य चिकित्सक दल भेजे गए जिसमें डॉ द्वारिका नाथ कोटिक्स भी शामिल थे 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति चीन में दी द्वारकानाथ कोटनीस के सम्मान में चीन देश में कई मूर्तियां लगाई गई और उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किए गए चीन के क्रांतिकारी नेता माओत्से तुंग डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस कार्यों की बहुत सराहना की और उनकी सेवा को याद करते हुए चीन के कई नामचीन शहरों में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई
शिजिआझुआंग के दिहुआ मेडिकल साइंस सेकेंडरी स्पेशलाइज्ड स्कूल के स्नातक डॉक्टर द्वारिका नाथ कोटिस की प्रतिमा के आगे चीनी लोगों ने शपथ लेते हो कहा कि हम उनकी तरह ही कार्य करेगे
महाराष्ट्र के महामहिम से मांग रखी है कि डॉ द्वारिका नाथ कोटनीस के पैतृक गांव सोलापुर के रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस के नाम पर रखा जाए वहां उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाए तथा मुंबई में भी उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए और इनके नाम पर मार्गों का भी नामकरण किया जाए उन्होंने चार सूत्री मांग रखी भारत के लोगों को भी उनके महान कार्यों को के विषय में जानकारी प्राप्त होगी और अपने माहौल चिकित्सक के प्रति उनमें जागरूकता भी आएगी
0 टिप्पणियाँ