गाजियाबाद: पाल समाज सभा के अध्यक्ष आदित्य रॉय चंदेल की अध्यक्षता में वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक पाल (सूर्या आवास प्रा० लिमिटेड) के सौजन्य से लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा का अनावरण रविवार को किया गया मंच का संचालन महासचिव रोशन लाल पाल ने किया समारोह के मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा व विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा शर्मा(मेयर नगर निगम गाजियाबाद) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वार्ड 73 की पार्षद श्रीमती सुनीता रावत रेड्डी व अनिल सोनी अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे पाल समाज सभा रजि० गाजियाबाद के संरक्षक मंडल सदस्य,प्रबुद्ध सलाहकार समिति विधिक सलाहकार समिति व मीडिया प्रभारी के साथ साथ कार्यक्रम में पाल समाज सभा की नवगठित इकायों के अध्यक्ष एवं सचिव और उनकी कार्य कारिणी के सभी सदस्यों सहित समाज के गणमान्य लोगो ने भारी संख्या मे पहुंचकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा का अनावरण के उपरांत बी जे पी विधायक सुनील शर्मा ने लोकमाता अहिल्याबाईजी के शौर्य एवं कुशल प्रशासक के साथ साथ धार्मिक कार्यो में विशेष योगदान की सराहना की तथा देश भर में बहुत सारे मंदिरो व हजारों शिवलिंगों की उनके द्वारा स्थापना किये जाने की जानकारी श्रोताओ को दी
मेयर आशा शर्मा जी ने महिलाओं को देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन से प्रेरणा लेने व महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को आगे आना चाहिये और सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात भी कही वही क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सुनीता रेड्डी द्वारा क्षेत्र में कराये विकास कार्यो को उन्होंने सराहा और आगे भी ऐसे सामाजिक व धार्मिक कार्यो में सहयोग देते रहने की बात कही I अशोक पाल जी को पुण्यश्लोका मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर जी की मूर्ति स्थापना के लिए बंधाई दी उन्होंने कहा इससे क्षेत्र वासियों को नारी शक्ति के प्रेरणा स्रोत रही देवी अहिल्याबाई जी के इतिहास को जानने का अवसर प्राप्त हुआ पाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों में आर आर पाल (रिटायर्ड कमिश्नर इन्कम टेक्स विभाग )श्रीमती विनीता पाल (शहर मंडल उपाध्यक्ष बी जे पी) बी एस पाल, कमल सिंह पाल, राजेशपाल, पिताम्बर पाल, सुनील प्रधान बी के एस पाल, श्रीकांत गुरुजी ने अपने ओजस्वी विचारों से लोगो को अवगत कराया श्रीमती अरुणा शंकर पाल श्रीमती गीता पाल, श्रीमती संतोष कुमारी द्वारा माल्यार्पण किया गया आर सी पाल, रमेश पाल बीरबल पाल, तिलकराज पाल, अजय पाल प्रदीप पाल, किशन पाल, श्पाल, योगेंद्र पाल,डॉ धर्मेंद्र पाल, नरेंद्र पाल, आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे I
0 टिप्पणियाँ