साहिबाबाद : समाजवादी पार्टी जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने जवाहर पार्क शहीद नगर में एक विशाल जन-सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के शासन में ठगा महसूस कर रही है, सामन्तवादी ताकतें गरीब जनता पर हर तरह का जुल्म कर रही है,
माफिया और असामाजिक तत्व खुले घूम रहे है, जनता के साथ अन्याय, अत्याचार कर सद्भाव, भाईचारे को तार-तार कर रहे है, बहन, बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है, उत्तर प्रदेश शासन, प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है, जिन पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा है वह सरकार के सुरक्षा कवच बने हुए है, चाहे हाथरस की घटना हो या किसानों पर जीप चढ़ा हत्या करने का मामला बचाव में शक्ति लगा रहे है, पाखण्डी, अन्धविश्वासी और झूठ फ़ैलाने वाली ताकतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं रहा,
संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा, उत्तर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण छात्र, युवा, व्यापारी, मजदूर, किसान, रेहड़ी-पटरी, खोमचे वाले, छोटे दुकानदार संकट का सामना कर रहे है, हद तो तब होती है, जब शांतिपूर्ण प्रदर्शन और धरना देने वाले लोगों पर अब अपनी जायज मांग सरकार से मनवाने के लिए बैठते है उन पर सरकार की पुलिस लाठी-डंडों से आक्रमण कर लहूलुहान कर देती है, उनकी जायज मांग भी इस सरकार में नहीं मानी जाती| विकास के नाम पर जनहित में शून्य, सांप्रदायिक शक्तियों को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है, बेरोजगारी, मंहगाई बेतहाशा बढ़ रही है, जातिवाद और धार्मिक पाखण्ड फैलाया जा रहा है, शिक्षा और चिकित्सा पर कोई काम नहीं हो रहा है, आस्था के नाम पर मानसिक गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है,
राजनीति जन-कल्याण, देश को मजबूत बना व्यक्ति, समाज के उत्थान और सर्वांगीण विकास के लिए है न कि आस्था के नाम पर, जाति धर्म के नाम पर देश की जनता को लड़ाने और बांटने के लिए अब जनता भाजपा के असली चेहरे को पहचान, समाजवादी पार्टी को शीघ्रातिशीघ्र सत्ता में लाने के लिए पूरा मन बना लिया है, अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनना तय है, तभी समाजवादी समाज बनेगा, सद्भाव, भाईचारा, न्याय और सहयोग के साथ आस्था नहीं संविधान सर्वोपरि होगा|
कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर तिलक चन्द ने कर कहा कि अब हमें भूल न कर समाजवादी पार्टी के लिए पूरी ताकत लगा सरकार बनवानी है, उन्हेंने सभा में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया, सभा के बाद रोड शो में वीरेन्द्र यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाये, समजवादी पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन कर लोकतंत्र का एहसास कराया, सैकड़ों महिलाओं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, भाई, बहनों ने भाग लिया| जवाहर पार्क में प्रमुख रूप से शामिल रहे प्रताप पाल, दिनेश यादव, बाबू पहलवान, उत्सव चौहान, संजय, अब्दुल रजाक, बालेश्वर शर्मा, नरेन्द्र चौहान गगन विहार, कोयल एन्क्लेव विधान सभा साहिबाबाद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के सचिन, बाबूसिंह आर्य के नेतृत्व में चौधरी मेहर चन्द, जगदीश शर्मा, राम किशन गुप्ता, राजेश यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव, राम बरन सिंह बघेल, सोहनवीर जाटव, सोनू चौधरी, पप्पन प्रजापति, राजवीर सैन, करीमुल्ला, सत्यपाल प्रजापति, प्रिंस वर्मा, नरेन्द्र गुर्जर, किरण, पूनम कश्यप, शालू ने भी श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उ0प्र० में सरकार बनाने का संकल्प लिया गया
0 टिप्पणियाँ