साहिबाबाद : सार्वजनिक अवकाश के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश व प्राचार्य महोदय द्वारा निर्गत पत्र के अनुपालन में मुख्यमंत्री टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रों को टेबलेट वितरण का लाइव टेलीकास्ट (सजीव प्रसारण ) लाजपत राय महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. यूपी सिंह के ओजस्वी संबोधन से हुआ,जिसमें उन्होंने छात्रों को उनके दायित्व व टेबलेट/ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात निर्धारित समय से लाइव टेलीकास्ट प्रारम्भ हुआ, जिसमें शिक्षकों में डॉ विभा गुप्ता, डॉ एस एम जैदी , डॉ संजीव कुमार ,डॉ विकास कुमार व डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह कुंवर सौरभ सिंह,श्रीमती रंजना, अजयपाल, विजय कुमार, देवी दयाल और बृजपाल आदि ने उपस्थित रहते हुए सक्रिय रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन किया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की जीवंत उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ