Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में शून्य निवेश पर आधारित गणित मेले का आयोजन किया

 साहिबाबाद: सरस्वती शिशु मंदिर में नयी शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए बच्चों के व्यवहारिक गणित कौशल के विकास हेतु महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में शून्य निवेश पर आधारित गणित मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना से बचाव के सभी नियमों का ध्यान रखा गया। 


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सी.एल बरेजा (समाज सेवी),  जैन पाल जैन  (अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष, विद्या भारती), व राजीव शर्मा (मानवाधिकार पत्रकार) थे । इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कुछ आवश्यक व हस्तनिर्मित वस्तुओं (बुक-मार्क, मास्क, रुमाल, सजाने की सामग्री, स्टेशनरी का समान, बिस्किट, नमकीन, फल, मूँगफली, चना व सूप) के स्टॉल लगाए गए, जिनका संचालन पूर्ण रूप से बच्चों द्वारा ही किया गया। इसमें कक्षा पंचम के छात्रों ने स्टाल लगाए व कक्षा तृतीय व चतुर्थ के छात्रों ने ग्राहक के रूप में कूपन के माध्यम से ख़रीदारी की । इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में अनुभव शिक्षण द्वारा क्रय-विक्रय, लाभ-हानि, निरीक्षण, वाकपटुता व अन्य सामाजिक कौशलों का विकास करने का प्रयास किया गया। इस मेले में सभी छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रबंध समिति के सदस्यगण डॉ० राधे श्याम गुप्ता,  कैलाश राघव,  अशोक गुप्ता, श्रीमती एकता जैन, श्रीमती कविता त्यागी, व प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल ने सभी स्टॉल्स पर जाकर बच्चों द्वारा बेचे गए सामान को खरीदा व छात्रों को प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ