गाजियाबाद : भारतीय तीरंदाज और आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर की एक अत्यंत प्रभावशाली बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की छात्रा मिस0 संचिता तिवारी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आई0ओ0ए0) द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम नई दिल्ली में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वीन्स बैटन रिले में बैटन (मशाल) किया। क्वीन्स बैटन रिले की शुरुआत बर्मिंघम मे हुई थी तथा यह बैटन विभिन्न देशों से होते हुए भारत में आयी जिसे संचिता तिवारी एवं अन्य पांच को रिले करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संचिता तिवारी तीरंदाजी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पदक विजेता है।
रिले कोऑर्डिनेटर, श्री राकेश गुप्ता ने आई0ओ0ए0 के महासचिव श्री राजीव मेहता को बैटन सौंपा। इसके बाद अध्यक्ष, आई0ओ0ए0, श्री नरिंदर ध्रुव बत्रा को सौंप दिया गया। इसके बाद दो बैटन धारकों के साथ संचिता तिवारी को बैटन सौंप दिया गया और रिले की शुरुआत की गयी। अंतिम रिले धावक ने बैटन को रिले कोऑर्डिनेटर को वापस सौंप दिया। रिले कोऑर्डिनेटर ने रिले को समाप्त करते हुए दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री कुलदीप वत्स को बैटन सौंपा। आई0टी0एस0 परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि संचिता तिवारी जैसी सम्मानित छात्रा ने आई0टी0एस0 के बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया।
इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी ने संचिता तिवारी को अपनी शुभकामनाएँ दी और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ