Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर के पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग ने दिनांक 21 जनवरी, 2022 को एक दिवसीय लेक्चर एवं हेंड्स ऑन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय प्रीफॉर्मेड स्पेस मेंटेनर्स एंड प्रीफॉर्मेड ज़िरकोनिया क्राउन, पीडो-एज़ था। जिसमें दिल्ली-एन0सी0आर0 एवं संस्थान के 75 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक शामिल थे।
कार्यशाला के प्रमुख वक्ता डॉ0 मुकुल एस0 जैन थे, डॉ0 जैन किड्स-ई0-डेन्टल एल0एल0पी0 के संस्थापक तथा किड्स-ई0-क्राउन एवं ई0-स्पेस मेंटेनर्स के आविष्कारक है। डॉ0 मुकुल ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न हैंड्स ऑन कोर्स तथा लाइव क्लीनिकल डिमॉन्स्ट्रेशन आयोजित किये है।
इस कार्यक्रम का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि वक्ता डॉ0 मुकुल एस0 जैन, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा, तथा संस्थान के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी के द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया गया।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डॉ0 मुकुल एस0 जैन द्वारा लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होनें सभी प्रतिभागियों को बाल दंत चिकित्सा के महत्व एवं इसके उपचार की नवीनतम प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ डॉ0 जैन ने ज़िरकोनिया क्राउन की प्रक्रिया के बारे मे भी बताया जिसमें उन्होंने नेचर ऑफ मेटेरियल, टूथ प्रीपेरेशन, केस सेलेक्शन और दांतो की सतह से जुड़ाव तथा प्रीफॉर्मेड स्पेस मेंटेनर्स जिसमें इसका डिज़ाइन, निर्माण और इसका सीमन्टेशन जैसी महत्वपूर्ण प्रकियाएं शामिल थी। लेक्चर से गहन ज्ञानवर्धन जानकारी प्राप्त करने के बाद सभी प्रतिभागियों को हेंड्स ऑन पर एक डेमोनस्ट्रेशन का अवसर भी प्राप्त हुआ। इस कार्यशाला के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को ज़िरकोनिया क्राउन और प्रीफॅर्मेड स्पेस मेंटेनर विषय पर पहली बार क्लीनिकल एक्सपोज़र का अवसर प्राप्त हुआ।
0 टिप्पणियाँ