Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग ने प्रोस्थोडाॅन्टिस्ट दिवस मनाया। इस उपलक्ष में रिक्त हुए स्थान पर दांतों को लगाने के बारे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता को बढ़ावा दिया जाता है। इस अवसर पर प्रो0 (डाॅ0) सौम्येन्द्र वी0 सिंह द्वारा श्अबाउट फिंगर्स एंड टाॅज़ष् विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार प्रस्तुत किया गया। जिसमें बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सकों ने ऑनलाइन भाग लिया।
डाॅ0 सौम्येन्द्र, मैक्सिलोफेशियल प्रोस्थेटिक यूनिट, किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के प्रभारी है। लेक्चर के दौरान डाॅ0 सौम्येन्द्र ने सभी प्रतिभागियों को अतिरिक्त मौखिक दोशों के पुनर्वास में मैक्सिलोफेशियल प्रोस्थोडोंटिक्स की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर संस्थान की डेन्टल ओ0पी0डी0 में आने वाले मरीजों को प्रोस्थोडाॅन्टिस्ट दिवस और रिक्त हुए स्थानों की जगह कृत्रिम जबडा लगवाने के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही सभी मरीजों को दांतों की सफाई और रखरखाव के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। सभी रोगियों के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न मौखिक स्वच्छता पर चर्चा की गयी एवं शैक्षिक पर्चे भी वितरित किये गये।
संस्थान की ओ0पी0डी0 में आने वाले मरीजों की ओरल कैंसर की जांच की गयी और रिक्त हुए स्थानों की जगह नवीन दांतों को न लगवाने के दुष्परिणामों के बारे में मरीजों को जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही सभी मरीजों को आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज के दंत विशेषज्ञों द्वारा उचित टूथब्रश करने की तकनीक का प्रदर्शन ब्रशिंग मॉडल और टूथब्रश की मदद से किया गया।
इस अवसर पर प्रोस्थोडाॅन्टिक्स के विषय श्रीशेपिंग फ्यूचर विद प्रोस्थोडाॅन्टिक्सष् पर आई0टी0एस0 के बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 छात्रों के लिए ऑनलाइन ई-निबंध लेखन प्रतियोगिता, ई-पोस्टर प्रतियोगिता और ई-क्विज प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमे सभी छात्रों ने भाग लिया। अंत मे विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
अंत में इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डाॅ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डाॅ0 देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ