Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बहन को 50 साल भाई को 40 साल बाद लड़की और युवा होने का हुआ ऐहसास : बबीता फोगाट

Ghaziabad : भारत देश की आन बान शान भाजपा के राष्ट्रीय युवा मोर्चा पदाधिकारी बबीता फोगाट ने गाजियाबाद मुरादनगर विधानसभा के चुनाव कार्यालय पर आकर युवा मोर्चा के समस्त टीम को ऊर्जावान बनाने का काम किया उन्होंने महानगर युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा व जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा की साझा उपस्थित में एक बैठक से सम्बद्ध होते हुए 2022 के चुनाव को एक आम चुनाव से विशेष चुनाव की संज्ञा देते हुए सभी से आग्रह किया कि सभी दल मिलकर येन केन प्रकारेण सत्ता पर काबिज होने के लिए किसी भी हद से गुजर जाने को तैयार हैं जनता को प्रलोभन देंगे जनता को जाति बिरादरी में बाटेंगे मगर हमें उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है ।


 पार्टी के द्वारा कोई भी दायित्व हो कोई भी जिम्मेदारी से चुनाव संचालन में जोड़ा गया हो एक निश्चित समय हमें अपने बूथ के लिए अवश्य निकालना है हमने अपना बूथ जीता तो चुनाव जीता ।उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए बोला कांग्रेस की प्रियंका को 50 साल की होने के बाद लड़की होने का एहसास हुआ और उनके भाई को 40 साल के होने के बाद युवा होने का एहसास हुआ यह सभी सत्ता पाने के लिए शब्दों के बाण छोड़ते हैं इन्हें जब सत्ता में जनता ने पहुंचाया तब इन्होंने अपना घर और अपने परिवार से ऊपर कभी देश के बारे में नहीं सोचा। बैठक में पूर्व महानगर मंत्री पप्पू नगर जी, क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा काजल त्यागी, आशुतोष शर्मा, विनीत चौधरी, राहुल मवि,नितिन शर्मा संदीप चौधरी,अभिजीत मुखर्जी ,दीपक शर्मा , विनित शर्मा, प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ