Ghaziabad : कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल का तूफानी जनसंपर्क अभियान जारी है रविवार को सुबह कांग्रेस प्रत्याशी शहर विधानसभायों के चर्चों में पहुंचे चर्च में उन्होंने प्रार्थना की और लोगों से संपर्क किया कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के साथ विकास को लेकर भेदभाव हुआ है
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में क्षेत्र का विकास कराना भी शामिल है कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वे क्षेत्र के साथ जो भेदभाव किया गया है उसे दूर करते हुए विकास कार्यों में गति लाएंगे इस दौरान क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनका एक-एक वोट कांग्रेस के खाते में जाएगा लोगों ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो जनता से किए गए हर वायदे को निभाती है लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि शहर गाजियाबाद सीट से उनकी जीत पक्की है इस दौरान फादर राजा पीटर ,पादरी टीटू पीटर ,जॉन फ्रांसिस ,रोहन वाशिंगटन ,पीकू जॉन ,एस के पॉल ,प्रदीप जॉर्ज ,माइकल, संजय ,सीटू ,आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ