Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देश के संसाधनों पर चंद लोगों का कब्जा, लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं, जनता जुल्म और कुपोषण की शिकार: रामदुलार यादव

Sahibabad : 23 जनवरी 2022 को ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद, गाजियाबाद के प्रांगण में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा नेता जी सुभाष चन्द बोस का जन्म-दिन “स्वाभिमान दिवस” के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव रहे, अध्यक्षता महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने, संचालन मुकेश शर्मा शिक्षाविद ने किया, कार्यक्रम का आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया|


 राम प्यारे यादव, एस0पी0 छिब्बर ने भी पुष्प अर्पित कर नेता जी सुभाष चन्द बोस को नमन किया, समारोह में शामिल सभी भाई-बहनों, गणमान्य नागरिकों ने नेता जी के चित्र पर फूल अर्पित कर स्मरण करते हुए नेता जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया|


       कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि महान देश भक्त, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द बोस विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे| 


उन्होंने आई0सी0एस0 की सर्विस से इसलिए त्याग-पत्र दे दिया कि मै अंग्रेजों की गुलामी झेल रहे जुल्म और शोषण के शिकार भारतीयों पर अत्याचार करूँ, मेरी अंतरात्मा के विपरीत है, कलकत्ता में महापौर बन अंग्रेजों के नाम की सडकों और पार्क के नाम बदल दिये| उनमे अदम्य साहस कूट-कूट कर भरा था, वे कांग्रेस के अध्यक्ष बने, लेकिन उनका साथ कांग्रेसियों ने नहीं दिया, उनको काम करने नहीं दिया गया, उन्होंने त्याग-पत्र दे दिया और अलग फॉरवर्ड ब्लाक नामक नई राजनैतिक पार्टी बना देश, विदेश में भारत को आजाद कराने में पूरी ताकत से लग गये, दुर्भाग्य कि, 1945 में विमान दुर्घटना में नेता जी का देहावसान हो गया, भारत आजाद हुआ लेकिन आज हम नेता जी सुभाष चन्द बोस के सपनों का भारत नहीं बना पाये, देश के संसाधनों पर कुछ चन्द लोगों का कब्ज़ा हो गया, भारत की अधिकांश आबादी कुपोषण, जुल्म, अन्याय, अत्यचार की शिकार है, नफ़रत और असहिष्णुता का वातावरण बना हुआ है, गरीबी, भूख, पीड़ा, दर्द, बेबसी, अशिक्षा का दंश जनता झेल रही है| 


राजनीति की दिशा अभिजात्य वर्ग के हाथ में जा रही है, कुलीन तन्त्र की ओर देश बढ़ रहा है, संविधान को कमजोर किया जा रहा है, डा0 अम्बेदकर ने कहा है कि संविधान देश को सही संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण ग्रन्थ है, लेकिन नेतृत्व करने वाले ख़राब लोग होंगें तो संविधान अपनी गुणवत्ता खो देगा| हमें उदासीन न होकर नेतृत्व करने वालों को आगाह करना है कि सही दिशा में काम करें जिससे समाज के कमजोर वर्गों को आजादी का एहसास हो तथा वह स्वाभिमान जनक जीवन जी सके| 

       कार्यक्रम की अध्यक्षा बिन्दू राय ने अपने समापन भाषण में कहा कि नेता जी सुभाष चन्द बोस संघर्ष के प्रतीक पुरुष रहे है, हम उन्हें आज स्मरण कर गौरव अनुभव कर देश और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्प लेते है| उन्होंने नेता जी के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया|

      कार्यक्रम में शामिल रहे: राम दुलार यादव, मुकेश शर्मा, एस0पी0 छिब्बर, डा0 देवकर्ण चौहान, एस0 एन0 जायसवाल, ओम प्रकाश अरोड़ा, के0के0 सिंह, कमल देवी, संजू शर्मा, शबाना, अनीता सिंह, इशरत, राम प्यारे यादव, बाबू पहलवान, मीना ठाकुर, प्रताप पाल, रेनूपुरी, अनीश सैफी, नैना, विजय मिश्र, राजपाल यादव, सुजय तिवारी, सुरेश कुमार भारद्वाज, दिलीप कुमार, हरी कृष्ण, पुलिस राय, अखिलेश कुमार शुक्ला, राकेश गोस्वामी, अमर बहादुर यादव, विजय भारद्वाज, हरिशंकर यादव, हाजी मोहम्मद सलाम, आशीष यादव आदि|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ