Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हिन्दू रक्षा दल का प्रचार का पूरा जोर दिख रहा है नगरपालिका के साथ साथ देहात में भी

लोनी विधानसभा प्रत्याशी अमित प्रजापति की जनसंपर्क यात्रा विभिन्न विभिन्न लोनी क्षेत्र में हुई वार्ड नंबर 7,8,9,10,15,19,22,05, राजीव गार्डन, नाला, लक्ष्मी गार्डन, परमहंस विहार,विष्णु गार्डन, विकास कुंज, संगम विहार, मीरपुर हिंदू, पचारे, नवादा, कॉलोनियों में व गांव में विधायक प्रत्याशी अमित प्रजापति का जोरदार स्वागत हुआ लोनी की जनता ने ठान लिया है हमारे जैसे परिवार से आम युवा इतनी हिम्मत के साथ लोनी विधानसभा लड़ रहा है हम सभी को अमित प्रजापति का तन मन धन से साथ देना चाहिए लोनी में इतनी समस्याएं हैं अगर गिनती करने बैठ गए तो सुबह से शाम हो जाएगी तब भी समस्याएं खत्म नहीं होगी यह लोनी का दुर्भाग्य है 


आज तक पिछड़ी हुई है! अमित प्रजापति का साहस और जज्बा ही लोनी को एक बेहतर लोनी बना सकता है! विधायक प्रत्याशी अमित प्रजापति संबोधित करते हुए कहा कि मैं 10 सालों से सिर्फ लोनी के हिंदुओं के लिए हर संभव मदद के लिए खड़ा रहता हूं मैं लोनी की जनता के लिए अच्छी शिक्षा अच्छा हॉस्पिटल एक रोजगार मेला हम अपनी लोनी को विधायक बनते ही ताकत के दम पर सरकार से यह सभी सुविधा उपलब्ध कराएंगे सरकारी स्कूलों में शिक्षा इस स्तर की होगी खुद में अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में ही दाखिला दिलाऊंगा ताकि विधायक के बच्चे भी जब सरकारी स्कूल में जाएंगे तो गरीब अमीर का जो सौतेला व्यवहार आज तक प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में चला आ रहा है इस प्रथा को समाप्त करने का काम करूंगा हम लोग जिस परिवार से आते हैं हमेशा हम लोगों ने मेहनत करके लड़कर आंदोलन करके अपना हक लिया है लोनी की जनता के लिए जितनी भी मूल सुविधाएं हैं जब तक मैं लोनी की जनता को यह सुविधाएं नहीं दिलवा देता मैं विधायक की गद्दी पर बैठूंगा नही! लोनी के हर हिंदू मेरा परिवार है जब किसी के परिवार पर कोई आंच आती है तो उस परिवार का सदस्य पूरी जी जान ताकत लगा देता है अपने परिवार को बचाने के लिए! मैं अपने लोनी के परिवार को सवारने के लिए हर हद तक जाने के लिए तैयार हूं! इस बार फुटबॉल पर बटन दबाकर आप बेटे के रूप में मुझे विजय बनाएं!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ