Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शहर निवासियों याद करो उस कोरोना कॉल के खौफनाक मंजर को जिसने जनता के विश्वास को चकनाचूर किया बदल दो अपनी वोट की ताकत से हमदर्द को बनाओ अपना रहनुमा :सुशांत गोयल

Ghaziabad : शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत गोयल का जोरदार जनसंपर्क कार्यक्रम लगातार जारी है वह डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं साथ ही नुक्कड़ सभाओं बैठकों और कार्यक्रमों में जनता के बीच जाकर उन्हें बता रहे हैं कि झूठ बोलकर उनका वोट लेने वालों से सावधान रहें सुशांत गोयल ने पुराना शहर चंद्रपुरी ,चौपला ,घंटाघर ,रमते राम रोड, विजयनगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर उन्हें वोट देने की अपील की उन्होंने कहा कि शहर में कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जो झूठ का पुलिंदा लोगों के सामने परोस रहे हैं जबकि असलियत यह है कि लोगों से वोट ले गई और झूठे वायदे किए गए विकास के नाम पर शहर के लोगों के साथ सिर्फ छल और कपट किया गया उन्होंने कहा  शहर वासियों उन दिनों को याद करो जब मंत्री जी अपने फोन का स्विच ऑफ कर जनता के बीच से अपनी हवेली की चारदीवारी छुप गए थे और जनता ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग से परेशान थी और लाखों रुपए देकर भी अपने करीबियों की जान बचाने मुश्किल पढ़ रही थी डॉक्टरों को मरीज को भर्ती करने के लिए लोग उनके पैरों में गिरकर गिड़गिड़ा रहे थे आंसू बहा रहे थे अब समय आ गया है अपनी वोट की ताकत से उस विश्वासघाती को बदलने का और गाजियाबाद की तस्वीर बदली जाए ऐसे में असली और नकली का फर्क जानना जरूरी है यह भी समझना होगा कि कौन दिल से शहर का विकास चाहता है और कौन सिर्फ जनता को भटका कर उनकी वोट लेना चाहता है 


ऐसे में जनप्रतिनिधि लव जिहाद आपसी भेदभाव के मुद्दे उठाएंगे लेकिन इन सभी से जनता को सावधान रहना है जनता को जनप्रतिनिधियों से यह भी पूछना होगा कि उन्होंने शहर के विकास के लिए क्या काम किए हैं जनता को शहर के प्रतिनिधियों से हिसाब मांगना होगा तभी गाजियाबाद का समुचित विकास संभव हो पाएगा सुशांत गोयल ने कहा कि वह और उनका परिवार विकास के नाम पर जन सेवा करता आया है वह भी जनसेवा के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच है और सेवा भाव का मुद्दा लेकर लोगों की वोट मांग रहे हैं सुशांत गोयल ने कहा कि शहर का विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता और राजनीति है इस दौरान कई जगहों पर सुशांत गोयल का जोरदार स्वागत किया गया लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र का एक-एक वोट 10 फरवरी को हाथ के पंजे पर जाएगा जनसंपर्क कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कार्तिकेय कौशिक ,अशोक धनकर पूजा गोयल ,सरदार सतनाम सिंह ,मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश चीनी, बी के सिसोदिया,विजयपाल चौधरी ,आशीष प्रेमी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ