बुलन्दशहर: समाजवादी पार्टी महिला जागरूकता कार्यकर्ता सम्मलेन बुलन्दशहर कलश होटल में किया गया । सभी छेत्रो से महिलाओ ने भाग लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहां कि हिंदुत्व की बात करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है क्या इसके पहले हम आप लोग हिंदू नहीं थे?
आज महंगाई बेरोजगारी, पर चर्चा क्यों नहीं करते हैं श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही घरेलू बिजूली बिल 3 सौ किलो वार्ड फ्री किया जायेगा, पांच साल महिलाओं को राशन कार्ड पर अनाज, चीनी, मिट्टी का तेल ,सब फ्री मिलेगा । उन्होंने आगे कहा कि सपा की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबड़ा गई है ।
लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सरकार का कार्य सिर्फ टेलीविजन और अखबारों में रोजगार देखने को मिलता है उन्होंने कहा कि धरातल पर प्रदेश का युवा एवं महिलाएं हताश और निराश है लाखों-करोड़ों बेरोजगारों युवाओं के आंसू जो भाजपा सरकार को सफाया करेंगा । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनीं है ।महंगाई , बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार से पूरी तरह से महिलाएं एवं आम जनता परेशान हैं आगे कहा कि महिलाओं याद रखना भाजपा सरकार कभी भी आप की हितैषी नहीं हो सकती है यह पूजी पतियों के हितैषी है। जो परिवार वाले नहीं हैं वह क्या जाने परिवार का दुःख दर्द । उन्होंने ने महिलाओं को याद दिलाया कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी का सपना पूरा करने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने बेटियों को कन्या धन योजना,102,108, एंबुलेंस महिलाओं,को समाजवादी पेंशन,पढ़ें बेटी बढ़े बेटी योजना चलाई थी एवं उनकी सुरक्षा के लिए 1090 जिससे महिलाओं को इज्जत सम्मान मिलता था। उन्होंने आगे कहा कि जब चुनाव आते ही कभी हिन्दु, मुसलमान, कभी मंदिर मस्जिद, कभी गाय गोबर, बात कर लोगों के जेहन में नफरत के बीज बोती है । आर.एस.एस. सरकार की विचार धारा से भारत खतरे में है। भाजपा-आरएसएस दोनों संविधान को समाप्त करने और मौलिक अधिकारों पर हमला करते है। प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेबी चौधरी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सपा में है उन्होंने ने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि 2022 में अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे तो महंगाई से निजात मिलेगी । रश्मि चौधरी प्रदेश सचिव ने कहा कि महिलाओं के हितैषी है उनके सरकार में महिलाओं के जनहित कार्य हुआ। जितेंद्र मौर्य ने कहा कि महिलाओं को इज्जत सम्मान सपा में मिलता है।
जिला अध्यक्ष स्मिता यादव ने अध्यक्षता किया । जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि सार्वजनिक सम्पत्तियाँ सरकार बेच रही हैं। चंद पूंजीपतियों के हाथों में राष्ट्रीय सम्पत्तियाँ गिरवी रखी जा रही हैं कार्यक्रम गुड्डू पंडित,मुकेश पंडित सुजात आलम हामिद अली उस्मान अनिता सिंह ममता सिरोही समर सुलताना सुनिता शर्मा बबिता लोधी बंदना खंडेलवाल पप्पी आदि।
0 टिप्पणियाँ