गाजियाबाद : सिख ऐड सेवा का मिशन इंसानियत का साथ दें, सहयोग करें, आपके द्वारा उठाया एक कदम एक गरीब परिवार को अंधेरे से उजाले की तरफ ले जा सकता है
*सिख ऐड सेवा* के *संयोजक* *सरदार मंनजीत सिंह* ने कहा जो लोग सड़क पर उतर कर लोगों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाते हैं परमात्मा उनकी जिंदगी में खुशियां देता है,
संपन्न लोगों को अपील अपनी आमदनी का कुछ भाग गरीबों में खर्च करो, एक सुंदर समाज बनाने की पहल करो, यह देश भी हमारा है, और इसमें रहने वाले भी हमारे हैं
*सिख ऐड सेवा* ने गरीब महिलाओं को एवं पुरुषों को गरम जुराबे एवं बिस्किट बांटने का सिलसिला चालू रखते हुए कहां दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहेबजादे के शहादत दिवस केसप्ताह मनाते हुए सिख ऐड सेवा यह कार्य कर रही है
आगामी भी यह कार्यक्रम चलते रहेंगे
कार्यक्रम में सहयोग देने सरदार जगमीत सिंह अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेवा दल तेजेंद्र सिंह दलजीत सिंह आदि प्रमुख थे
सरदार मनजीत सिंह
संयोजक सिख ऐड सेवा
0 टिप्पणियाँ