ग़ाज़ियाबाद विधानसभा - 56 से सपा+आरएलडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी विशाल वर्मा जाटव ने अम्बेडकर नगर, विजय नगर में जनसभा को सम्बोधित किया सभा में विशाल वर्मा जी का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया
जिसके बाद विशाल वर्मा जी ने अम्बेडकर नगर, विजय नगर में घर घर जा कर जनसम्पर्क किया वहाँ उपस्थित तमाम लोगों ने भारी बहुमतों से जीत दिलाने का बादा किया । जनसम्पर्क के दौरान लोगों ने जीत का आशीर्वाद दिया सभा और जनसम्पर्क के दौरान श्री मनोज शील राष्ट्रीय महासचिव पोलिटिकल जस्टिस पार्टी, पोलिटिकल जस्टिस पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष, सुरेश, दिलीप, जयंतीलाल , भूरे, प्यारेमोहन, संजीव, और जस्टिस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहेl
0 टिप्पणियाँ