Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हर चेहरे पर आए मुस्कान यही मिशन हो हमारा : सरदार मनजीत सिंह

गाजियाबाद : हमारी जिंदगी का मकसद होना चाहिए कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान ला सकें इसी मकसद के साथ उतरे सड़क पर सिख एंड सेवा के संयोजक सरदार मंजीत सिंह ने कहा जब जब तुम्हारे कदम किसी गरीब की मदद के लिए उठते हैं गरीब के चेहरे पर आई मुस्कान तुम्हारी जिंदगी में खुशियां लाती है

दशम पिता सरबंशदानी अमृत के दाते साहिबे कमाल संत सिपाही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब सी ब्लॉक कवि नगर के बाहर एवं हापुर रोड पर जरूरतमंद लोगों के बीच गरम जुराब दूध बिस्किट बांटने का काम सिख ऐड सेवा ने किया


मनजीत सिंह ने कहा शुक्र करें परमात्मा में आपको बांटने वालों में रखा है ना तो दोस्तों मांगने वालों में भी रख सकता था जो आपके पास मांगने आते हैं वाहेगुरु ने आपको नेकी करने का मौका दिया है हंकार ना करें

शाम का अंधेरा तो छठ जाएगा कुछ घंटों के बाद जिनकी जिंदगी में अंधेरा छाया है और उनकी मदद करें

मेरे वाहेगुरु ने यही बताया है यही सिखाया है बस मदद करें

आज दशम पिता सरबंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व यह संकल्प लें सड़क पर उतर कर उन लोगों की मदद करेंगे जिन्हें परमात्मा ने तुम्हारा नाम दिया है

गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित सभी संगत को प्रकाश पर्व की लख लख बधाई दी

शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष सरदार जगमीत सिंह ने आज के कार्यक्रम में पूर्ण रुप से सहयोग दिया उन्होंने कहा पूरा सप्ताह दशम पिता गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाते हुए इसी तरह के प्रोग्राम चलते रहेंगे लोगों को आह्वान किया आओ हमारे साथ सिख ऐड सेवा निरंतर यह कार्यक्रम चलाती रहेगी

गुरुद्वारा साहिब में संगत ने गुरु कोशिश अर्पण करते हुए गुरु का शुकराना किया अरदास कीर्तन की समाप्ति के बाद गुरुद्वारा साहिब में अटूट लंगर बांटा गया


सरदार मनजीत सिंह

संयोजक सिख ऐड सेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ