Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, मुरादनगर के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका विषय बेसल इंप्लांटोलॉजी-ए सिंपल सॉल्यूशन टू एवरीडे इम्प्लांट प्रैक्टिस था। इस कार्यशाला में दिल्ली-एन0सी0आर0 संस्थान के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक शामिल थे।
कार्यशाला के प्रमुख वक्ता डॉ0 वीरेन्द्र कुमार थे, डॉ0 कुमार इंटरनेशल इम्प्लांट फाउंडेशन, म्यूनिख, जर्मनी से बेसल और कॉर्टिकल बोन कॉन्सेप्ट का उपयोग करते हुये इमीडिएट लोड इम्प्लांटोलॉजी के क्षेत्र से एक प्रमाणित चिकित्सक है। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ0 वीरेन्द्र का मुख्य ध्यान कॉर्टिकल इम्प्लांटोलॉजी, लेज़र, सी0ए0डी0-सी0ए0एम0 और रिस्टोरेटिव डेन्टिस्ट्री की ओर है। डॉ0 वीरेन्द्र ने कर्नाटक राज्य में दंत चिकित्सा परिषद के कार्यकारी सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।
इस कार्यक्रम का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि वक्ता डॉ0 वीरेन्द्र कुमार, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा, तथा संस्थान के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी तथा डॉ0 सूर्या पोडुवाल, एच0ओ0डी0 प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया गया।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डॉ0 वीरेन्द्र कुमार द्वारा लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होनें सभी प्रतिभागियों को कॉर्टिकल इम्प्लांटोलॉजी की मूल जानकारी के बारे में बताया और इसी के साथ उन्होंने बेसल इम्प्लांटोलॉजी के बारे में भी महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। इसके साथ डॉ0 वीरेन्द्र द्वारा सभी प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रषिक्षण भी दिया गया। इस कार्यषाला के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को कॉर्टिकल इम्प्लांटोलॉजी और बेसल इम्प्लांटोलॉजी विषय पर पहली बार क्लीनिकल एक्सपोज़र का अवसर प्राप्त हुआ।
आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ते एक्सपोज़र के लिये सभी को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही श्री अर्पित चड्ढा ने वक्ता डॉ0 वीरेन्द्र को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। अंत में डॉ0 गौरव इस्सर, एच0ओ0डी0 ओरल इम्प्लांटोलॉजी विभाग द्वारा सभी को धन्यवाद देकर कार्यशाला का समापन किया गया तथा इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ